June 26, 2024

सीएमजी राजकीय महिला महाविद्यालय, भोडिया खेड़ा में तीन दिवसीय आर्ट एंड क्राफ्ट कार्यशाला का आयोजन

0

फतेहाबाद / 17 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में सीएमजी राजकीय महिला महाविद्यालय, भोडिया खेड़ा में गृह विज्ञान सोसाइटी व पिडीलाइट कंपनी के तत्वधान में आर्ट एंड क्राफ्ट की तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। तीन दिवसीय कार्यशाला में छात्राओं ने गृह सज्जा के विभिन्न सामान जैसे फैब्रिक पेंटिंग, ग्लास पेंटिंग, थाली सजावट व कोस्टरज बनाना सीखा, जिसमें करीब 30 छात्राओं ने भाग लिया। कार्यशाला में छात्राओं ने आकर्षक वस्तुएं बनाना भी सीखा।

इस तरह के कार्यक्रम से विद्यार्थियों के अंदर छिपी प्रतिभाओं के पहचानने, निखारने और स्वयं की भावनाओं के चित्रित करने का अवसर प्राप्त होता है। कला के इन अवयवों के व्यवसाय के रूप में अपनाकर छात्राएं आत्मनिर्भर बन सकती है तथा अन्य लोगों के भी रोजगार उपलब्ध करवा सकती हैं। कार्यशाला में छात्राओं को कलात्मक विधाओं की जानकारी भी दी गई। कार्यशाला में प्राचार्य डॉ. राजेश मेहता, विभागाध्यक्ष डॉ. ममता रानी, पिडीलाइट कंपनी की तरफ से मीतू सचदेवा, डॉ. कविता, डॉ. मोहीना, असिस्टेंट प्रोफेसर सोना व मीनाक्षी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *