January 22, 2025

एसीएस विनीत गर्ग ने जिला में रबी फसल खरीद की समीक्षा की

0

फतेहाबाद / 13 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) विनीत गर्ग ने जिला में अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों पर चल रही रबी फसल खरीद की समीक्षा की और मंडियों का दौरा भी किया। उन्होंने अधिकारियों को रबी फसल खरीद में पारदर्शिता रखने और सुविधाएं मुहैया करवाने के निर्देश दिए।
वीरवार को लघु सचिवालय के सभागार में हरियाणा के एसीएस विनीत गर्ग ने गेहूं व सरसों खरीद की समीक्षा करते हुए कहा कि खरीद कार्यों में कोई कोताही न बरती जाए और किसानों की फसल को निर्धारित मापदंडों अनुसार खरीदना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला में गेहूं भंडारण की स्थिति की समीक्षा की।

जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक विनीत जैन ने बताया कि जिला में तीनों एजेंसियों, फूड सप्लाई, हैफेड, एचडब्ल्यूसी के पास पांच लाख मीट्रिक टन गेहूं भंडारण का स्टॉक स्थान निर्धारित है। इसके अलावा एफसीआई के पास दो लाख मीट्रिक टन गेहूं भंडारण की क्षमता है। जिला में इस वर्ष साढ़े पांच लाख मीट्रिक टन गेहूं की आवक होने की संभावना है, इसको देखते हुए गेहंू भंडारण की पर्याप्त क्षमता प्रशासन द्वारा की गई है।

एसीएस विनीत गर्ग ने अनाज मंडियों के साथ-साथ खरीद केंद्रों में हर प्रकार की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उठान की विशेष रूप से व्यवस्था करें। उठान में देरी नहीं होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने मंडियों व खरीद केंद्रों में बिजली, स्वच्छ पानी, साफ-सफाई व्यवस्था, शौचालय इत्यादि व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।

अतिरिक्त मुख्य सचिव विनीत गर्ग ने जिला की तीन मंडियों भूना, भट्टू व फतेहाबाद में हैफेड द्वारा की जा रही सरसों खरीद बारे दिशा निर्देश दिए। तीनों मंडियों में अब तक 2312 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है। मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर दर्ज किसानों की सरसों फसल निर्धारित समर्थन मूल्य पर खरीदी जा रही है।

जिला में दस हजार मीट्रिक टन सरसों खरीद की संभावना है। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने हैफेड को निर्देश दिए कि सरसों फसल की खरीद हो चुकी है, उसका तुरंत उठान करवाया जाए। बैठक में उपायुक्त मनदीप कौर, एसडीएम राजेश कुमार, सीटीएम सुरेश कुमार, डीएफसीसी विनीत जैन, डीएमई राहुल कुंडू सहित मार्केट कमेटी के सचिव व खरीद एजेंसियों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *