April 20, 2025

पंजाबी पंचायती धर्मशाला टोहाना द्वारा कैबिनेट मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली का सम्मान एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन

0

टोहाना / 2 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली का पंजाबी पंचायती धर्मशाला टोहाना में कमेटी के सदस्यों द्वारा अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया। रविवार को आयोजित अभिनंदन समारोह में पंजाबी पंचायती धर्मशाला की कार्यकारिणी ने कैबिनेट मंत्री का स्वागत करते हुए धर्मशाला के पुन: निर्माण के लिए मांग पत्र दिया।कैबिनेट मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली ने समारोह में उपस्थितजन को संबोधित करते हुए कहा कि धर्मशाला के पुन: निर्माण के लिए जो मांगे रखी गई है उनको जल्द पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि टोहाना क्षेत्र एवं प्रदेश के विकास के लिए वे कार्य करवाने के लिए प्रयासरत है।

उन्होंने टोहाना हलके की तमाम समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि चाहे जलभराव की समस्या हो, या सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात हो, या माताओं बहनों की सुरक्षा का मामला हो, वे उसके निदान के लिए तत्पर है और हमेशा ही सच्चाई और अच्छाई की राजनीति पर चलकर लोगों की सेवा करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि वे राजनीति में निस्वार्थभाव से टोहाना हल्के का विकास के लिए आए हैं।धर्मशाला कार्यकारिणी कमेटी ने धर्मशाला पुन: निर्माण के लिये धर्मशाला में हाल कमरा, आंगन का फर्श पक्का करवाना, धर्मशाला के सामने नहर पर 10 फुट चोड़ा पुल का निर्माण, पुरुष एवं महिला शौचालय व धर्मशाला के लिए पार्किंग की सुविधा बनाए जाने सहित अन्य मांगों को रखा।

इस मौके पर चेयरमैन नरेश बंसल, भाटिया बिरादरी प्रधान महेंद्र भाटिया, सचिव सचिन भाटिया, अग्रवाल सभा प्रधान रमेश गोयल, बंसी अरोड़ा, पार्षद सीमा भाटिया, पार्षद पवन खोबड़ा, पार्षद सतीश पूरी, पार्षद संजय सपडा, पार्षद स्वीटी भाटिया, पार्षद सुरेश सेठी, पार्षद राम कुमार सैनी, पूर्व पार्षद राजू ठकराल, पार्षद प्रतिनिधि नरेश भाटिया, पार्षद प्रतिनिधि अमित भाटिया, विनोद बबली, हंसराज नागपाल, राजेन्द्र भाटिया, कुलभूषण शर्मा, अशोक भाटिया, अवनीश वालिया, जगदीश ऐलाबादी, मनु खुराना, शशि धवन, सुभाष गोयल, राजू गाबा सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *