February 23, 2025

अग्निवीरवायु की भर्ती के लिए अंतिम तिथि 31 मार्च

0

सोलन / 24 / मार्च / न्यू सुपर भारत

भारतीय वायु सेना में अग्निवीरवायुु की भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2023 निर्धारित की गई है। यह जानकरी ज़िला रोज़गार अधिकारी सोलन संदीप ठाकुर ने आज यहां दी। 
ज़िला रोज़गार अधिकारी ने कहा कि अग्निवीरवायु की भर्ती के लिए आवेदक का बारहवीं पास, विज्ञान संकाय एवं अन्य अंग्रेजी विषय के साथ 50 प्रतिशत अंक व इलैक्ट्रिकल, मैकेनिकल, कम्प्यूटर सांइस डिप्लोमा में 50 प्रतिशत अंक के साथ पास होना अनिवार्य है।

उन्होंने कहा कि अग्निवीरवायु की भर्ती के लिए पुरूष व महिला आवेदक की आयु 17 से 21 वर्ष होनी चाहिए और आवेदक अविवाहित होना चाहिए। संदीप ठाकुर ने कहा कि आवेदक भारतीय वायु सेना की आधिकारिक वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in  पर आॅनलाईन फाॅर्म भर सकते है।  उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए आवेदक किसी भी नज़दीकी रोज़गार कार्यालय एवं ज़िला रोज़गार अधिकारी कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01792-227242 पर सम्पर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *