December 23, 2024

उत्पाद के विपणन के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म सबसे अच्छा माध्यम : उप महाप्रबंधक अनिल दीवानी

0

फतेहाबाद / 24 मार्च / न्यू सुपर भारत

स्थानीय पंचायत भवन में संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा दस दिवसीय डेयरी फार्मिंग एवं वर्मी कम्पोस्ट मेकिंग प्रशिक्षण कैंप का समापन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, स्थानीय प्रधान कार्यालय चंडीगढ़ के उप महाप्रबंधक (वित्तीय समावेशन) अनिल दीवानी प्रशिक्षण लेने वाली 29 युवतियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि उप महाप्रबंधक (वित्तीय समावेशन) अनिल दीवानी ने कहा कि उत्पाद के विपणन के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म सबसे अच्छा माध्यम है। हमें उत्पाद की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।

इसके साथ ही उन्होंने सरकार दवारा चलाई जा रही सामाजिक सुरक्षा योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व अटल पेंशन योजना के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना व स्टार्ट अप इंडिया स्कीम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि यदि कोई प्रशिक्षणार्थी अपना खुद का रोजगार शुरू करना चाहता है तो वह बैंक में ऋण के लिए आवेदन कर सकता है।

कार्यक्रम के दौरान आरसेटी केंद्र निदेशक सज्जन कुमार बंसल ने आए हुए प्रशिक्षणार्थियों को संस्थान की उपलब्धियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया प्रधान कार्यालय चंडीगढ़ के सहायक महाप्रबंधक प्रवीन नागपाल, एसबीआई सिरसा क्षेत्रीय कार्यालय के सहायक महाप्रबंधक अनिल गोयल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *