February 24, 2025

इंद्र दत्त लखनपाल ने भालठ में किया नए रेस्तरां का शुभारंभ

0

बड़सर / 26 फरवरी / न्यू सुपर भारत

विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने रविवार को भालठ में एक नए रेस्तरां का शुभारंभ किया। इस अवसर पर रेस्तरां के संचालकों को शुभकामनाएं देते हुए इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि आज के दौर में हर क्षेत्र में स्वरोजगार की नई संभावनाएं पैदा हो रही हैं। युवाओं को इनका लाभ उठाना चाहिए। इससे उन्हें न केवल घर के पास ही रोजगार उपलब्ध होगा, बल्कि वे अन्य लोगों को भी रोजगार दे सकते हैं।

विधायक ने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने के लिए सरकार ने कई योजनाएं आरंभ की हैं तथा इनमें बैंकों के माध्यम से सस्ते ऋणों का भी प्रावधान है। इन ऋण योजनाओं का लाभ उठाकर युवा अपना उद्यम या कारोबार स्थापित कर सकते हैं।उन्होंने विश्वास जताया कि भलठ में खुला नया रेस्तरां ग्राहकों को उच्च स्तर की सुविधाएं उपलब्ध करवाएगा और आने वाले समय में इसमें अच्छा कारोबार होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *