February 24, 2025

रैल स्कूल में किशोरियों को समझाया मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन

0

हमीरपुर / 8 फरवरी / न्यू सुपर भारत

बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय नादौन ने ‘वो दिन’ योजना के तहत बुधवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रैल में मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन पर एक जागरुकता शिविर आयोजित किया। इसकी अध्यक्षता बाल विकास परियोजना अधिकारी संजय गर्ग ने किया।
  इस अवसर पर संजय गर्ग ने कहा कि किशोरावस्था प्रारंभ होते ही लड़कियों के शरीर में हारमोनल परिर्वतन होते हैं, जिससे लड़कियों में मासिक धर्म शुरू होता है।

उन्होंने बताया कि मासिक धर्म की शुरुआत होने पर लड़कियों में कुछ सामान्य समस्याएं जैसे-पेट दर्द, सिर दर्द, चक्कर आना इत्यादि आती हैं, लेकिन उचित जानकारी के अभाव में बच्चियों में डर, भ्रम व शर्म की स्थिति पैदा हो जाती है। इसे दूर करने के लिए मासिक धर्म के समय बच्चियों को इसके उचित प्रबन्धन व निपटान की पूर्ण जानकारी होनी चाहिए। इसके लिए ‘वो दिन’ योजना के तहत जागरुकता शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।

शिविर में हेल्थ काउंसलर इंदिरा चौहान ने 10 वर्ष से 18 वर्ष तक की किशोरियों और किशोरों को मासिक धर्म स्वच्छता पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने पोषाहार, अनीमिया, आंत्रशोथ और पेयजल की स्वच्छता के संबंध में भी जानकारी प्रदान की। शिविर के दौरान नारा लेखन और पेंटिंग प्रतियोगिता भी करवाई गई। प्रधानाचार्य संजीव ठाकुर ने शिविर के आयोजन के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी का धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *