ऊना ने जीती राच्य स्तरीय पुरूष वर्ग हैंडबाल प्रतियोगिता
हिमाचल की 16 सदस्यीय टीम का चयन भी जल्द
छत्तीसगढ़ के भिलाई में 8 से राष्ट्रीय जूनियर हैंडबाल में होगे शामिल
सुंदरनगर, 4 जनवरी /राजा ठाकुर
: सुंदरनगर के एमएलएसएम कालेज में आयोजित पुरूष वर्ग की राच्य स्तरीय हैंडबाल प्रतियोगिता ऊना ने जीत ली है। शनिवार को प्रतियोगिता में ऊना ने पुरूष वर्ग की वरिष्ठ व कनिष्ठ दोनों वर्गों के खिताब पर कब्जा जमाया है। वरिष्ठ वर्ग में ऊना ने बिलासपुर को 19.15 और कनिष्ठ वर्ग में ऊना ने मंडी को फाइनल मैच में हराया। इससे पहले कनिष्ठ वर्ग के सेमीफाइनल मैच में ऊना ने बिलासपुर को 30.28 के अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। एपीएमसी के चेयरमैन दलीप ठाकुर ने समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और इस अवसर पर उन्होंने विजेता टीमों को पुरस्कार भेंटकर सम्मानित किया है।
हिमाचल हैंडबाल संघ के प्रदेश महासचिव नंद किशोर शर्मा ने कहा कि राच्य स्तरीय प्रतियोगिता के बाद अब छत्तीसगढ़ के भिलाई में 8 से 13 जनवरी तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय जूनियर हैंडबाल प्रतियोगिता के लिए हिमाचल की 16 सदस्यीय टीम का चयन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जल्द ही टीमों की घोषणा कर दी जाएगी। समापन मौके पर डीएसपी गुरबचन सिंह, हिमाचल हैंडबाल के अध्यक्ष भरत साहनी, अनिल गुलेरिया, डा. प्रवेश शर्मा, डा. शशिकांत शर्मा व सुंदरनगर जिला भाजपा के महामंत्री ओम प्रकाश नायक भी मौजूद रहे।