February 24, 2025

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में प्रदेश के 90 हजार से अधिक किसान लाभान्वित : राम स्वरूप शर्मा

0


मंडी, 4 जनवरी :पुंछी

सांसद राम स्वरूप शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत प्राकृतिक आपदाओं से मुख्य फसलों को हुए नुकसान का मुआवजा देने पर जय राम सरकार ने बीते दो साल में प्रदेश के 90 हजार 150 किसानों को साढ़े 19 करोड़ रुपए की सहायता दी है। उन्होंने यह जानकारी शनिवार को द्रंग विधान सभा क्षेत्र की धमच्याण पंचायत के देव पशाकोट मंदिर प्रांगण में आयोजित एक दिवसीय किसान प्रशिक्षण शिविर में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए दी। द्रंग के विधयक जवाहर ठाकुर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

????????????????????????????????????


राम स्वरूप शर्मा ने कहा कि सरकार किसानों की आय को दोगुनी करने के लिए समर्पित प्रयास कर रही है। कृषि में विविधता लाने के लिए नई प्रोत्साहन योजनाएं शुरू की गई हैं। प्रदेश में जाइका एजेंसी के सहयोग से चलाई जा रही फसल विविधता येाजना के तहत कृषि से जुड़ी गतिविधियों पर बीते दो साल में 30.70 करोड़ रुपए व्यय किए गए हैं। उन्होंने लोगों से केन्द्र व प्रदेश सरकार की किसान हितैषी योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया।


इससे पहले, सांसद ने धमच्याण में 15 लाख रुपए की लागत से बने सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया । उन्होंने कहा कि घटासनी-बरोट सड़क के सुधार व विस्तारीकरण के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत लगभग 22 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने ग्रामण से शेलर पुघर जीप रोड़ धमच्याण के लिए सांसद निधि से 2 लाख रुपए देने की घोषणा की ।


बाद में सांसद ने लोगों को किसान किट भी वितरित कीं ।
कार्यक्रम में विधायक जवाहर ठाकुर ने कहा कि सरकार चौहार घाटी के  सर्वांगीण विकास लिए वचनबद्ध है । किसानों-बागवानों की सुविधा के लिए सहुलियतें उपलब्ध करवाने के साथ साथ गावों में संपर्क सड़कों के सुधार व विस्तार पर जोर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के दो साल  के कार्यकाल में द्रंग क्षेत्र में करोड़ों रुपए की विकास योजनाएं जनता को सौंपी गई हैं।
इस अवसर पर कृषि विभाग मंडी के उपनिदेशक जीत  सिंह ने सांसद व विधयक का स्वागत करते हुए विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने किसानों को कृषि विभाग की कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।


इस अवसर पर मंडलाधयक्ष दलीप ठाकुर, धमच्याण पंचायत के प्रधान रोशन लाल, जिला परिषद सदस्य कली राम व सूरज प्रकाश, एसडीएम द्रंग शिव मोहन सैणी, देवता कमेटी के प्रधान राजू राम, कृषि वैज्ञानिक पंकज सूद, भू संरक्षण  अधिकारी  नरेश नायक, पूर्ण चंद ठाकुर, प्रकाश चंद सहित गड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *