विधायक नीरज नैय्यर ने गांव बागणू को दी बेहतर सड़क सुविधा की सौगात
चंबा / 28 जनवरी / न्यू सुपर भारत
विधानसभा क्षेत्र चंबा के विधायक नीरज नैय्यर ने आज ग्राम पंचायत उदयपुर के गांव बागणू गांव के लोगों को संपर्क मार्ग की सौगात दी।विधायक ने निजी स्कूल की बस को हरी झंडी दिखाकर इस संपर्क मार्ग पर रवाना किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण करने के बाद मात्र 14 दिनों के भीतर संपर्क मार्ग को पक्का कर लोगों से किए गए वादे को पूर्ण किया ।उन्होंने स्थानीय लोगों की मांगों को सुनने के उपरांत उन सभी जायज मांगों को एक माह के भीतर पूर्ण करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में विद्युत ट्रांसफार्मर की क्षमता को बढ़ाया जाएगा, राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ लगते सड़क पर सुरक्षा दीवार आदि की मांगों को जल्द पूरा किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सभी मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध करवाने के लिए विशेष प्राथमिकता रखी जाएगी।इस दौरान सदर विधायक नीरज नैय्यर का स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।