गणतन्त्र दिवस पर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया फहराएंगे तिरंगा
चंबा / 20 जनवरी / न्यू सुपर भारत
गणतंत्र दिवस के अवसर पर चंबा के चौगान में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह में विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया मुख्यातिथि होंगे । यह जानकारी उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने आज यहां गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। बैठक में उपायुक्त ने गणतंत्र दिवस समारोह के बेहतर आयोजन के लिए संबंधित विभागों को सभी तैयारियां समय रहते पूरा करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष 26 जनवरी को प्रातः 11 बजे चौगान में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।
इस दौरान पुलिस, होमगार्ड, एनएसएस, एनसीसी कैडेट्स द्वारा शानदार मार्च पास्ट निकाला जाएगा । मुख्यातिथि के सम्बोधन के उपरान्त विभिन्न सांस्कृतिक दलों तथा स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। उन्होंने विभागीय अधिकारियों और आम जनता से भी पूरे जोश के साथ गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मिलित होने का आग्रह किया है।इस अवसर पर सहायक आयुक्त मनीष चौधरी, भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रोबेशनर अधिकारी इशांत जसवाल, जिला भाषा अधिकारी तुकेश शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे ।