सदर विधायक नीरज नैय्यर से पार्किंग के समाधान को लेकर अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने की मुलाकात
चंबा / 16 जनवरी / न्यू सुपर भारत
सदर विधायक नीरज नैय्यर से आज जिला अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रधान अजय जरयाल की अध्यक्षता में पार्किंग व्यवस्था के समाधान को लेकर मिनी सचिवालय चंबा के जुलाहखड़ी स्थित जल शक्ति विभाग, उच्च एवं प्रारंभिक शिक्षा विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, जिला पंचायत कार्यालय, जिला सांख्यिकी कार्यालय के प्रतिनिधिमंडल ने उनके आवास पर मुलाकात की । जिला अराजपत्रित कर्मचारी संघ ने इस दौरान प्रदेश सरकार द्वारा पुरानी पेंशन बहाली को लेकर लिए गए निर्णय पर विधायक नीरज नैय्यर के माध्यम से मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का विशेष आभार व्यक्त किया ।
जिला अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रधान अजय जरयाल की अध्यक्षता में कर्मचारियों ने विधायक से मिनी सचिवालय के तहत विभिन्न विभागों के कर्मचारियों से विगत कुछ माह की अवधि से वसूले जाने वाले पार्किंग शुल्क को लेकर अगवत करवाया । उन्होंने बताया कि मिनी सचिवालय चंबा के तहत जल शक्ति विभाग, उच्च एवं प्रारंभिक शिक्षा विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, जिला पंचायत कार्यालय, जिला सांख्यिकी कार्यालय के अधिकारियों -कर्मचारियों और विभिन्न विभागीय कार्यों के चलते आने वाले लोगों की सुविधा के लिए यहां पार्किंग का निर्माण किया गया था । परंतु पार्किंग को लगभग 6 माह पूर्व ठेके पर दे दिया गया ।
कर्मचारियों ने पार्किंग के भवन की सबसे ऊपरी तल को कर्मचारियों और अधिकारियों की सुविधा के लिए निशुल्क उपलब्ध करवाने की मांग विधायक के समक्ष रखी । विधायक ने कर्मचारियों की मांग पर आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन देते हुए जल्द मामले का समाधान करने का भरोसा दिया । इस अवसर पर जिला अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के विभिन्न पदाधिकारी भी मौजूद रहे ।