मुख्यमंत्री से विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों ने भेंट की
शिमला / 11 जनवरी / न्यू सुपर भारत
मुख्यमंत्री से विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों ने भेंट की
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से आज यहां प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रतिनिधिमंडलों एवं अन्य लोगों ने भेंट की और उन्हें प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी। उन्होंने मुख्यमंत्री को अपने क्षेत्रों से संबंधित विभिन्न विकासात्मक मुद्दों से भी अवगत करवाया।
मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडलों की मांगों और सुझावों को धैर्यपूर्वक सुना और विश्वास दिलाया कि वर्तमान राज्य सरकार प्रदेश की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए नए जोश एवं प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेगी।