पेशे के पेंटर को मिला बेहतर कृषक सम्मान ।
फतेहपुर / 3 जनवरी / रीता ठाकुर
जिला कांगड़ा के उपमंडल फतेहपुर की पंचायत हाड़ा के बार्ड नम्बर सात के बीपीएल सबंधित पेशे से पेंटर अश्बनी कुमार को कर्नाटका में प्रधानमंत्री मोदी दबारा बेहतर कृषक सम्मान से सम्मानित किया है । बता दें उपरोक्त पेशे से पेंटर ब मजदूरी करने बाले बीपीएल सबंधित अश्बनी कुमार ने किसान सम्मान निधि के तहत फार्म भरे हुए थे ।
जिसके तहत पूरी फतेहपुर तहसील में एकमात्र अश्बनी कुमार को बेहतर कृषक अबार्ड के चुनां गया जिसके तहत उसे यह सम्मान मिला है । अश्बनी की माता ने बताया उनके पास नाममात्र ही भूमि है जिस पर थोड़ी बहुत फसल निकाल ली जाती है ।
बताया 31 दिसम्बर को शिमला से फोन आया था ।जिस दौरान बताया गया कि उनके बेटे जा नाम सम्मान के लिये चुनां गया है । इसके बाद पहली जनबरी को बो नायब तहसीलदार के साथ कर्नाटका के लिये निकले हैं ।
जोकि शनिवार को घर पर पहुंचेंगे ।व हीं छोटी बेटी अदिक्षा ने बताया इनके पापा मजदूरी बगैरा करते हैं। जोकि पहली तारीख को घर से कर्नाटका के लिये निकले हैं ।वहीं सम्मानित होने बाले अश्बनी कुमार के साथ फोन पर बात की तो उन्होंने बड़े भाबुक स्वर में कहा प्रधानमंत्री से बेहतर कृषक अबार्ड पाकर बो बेहद खुश है ।
कहा उन्होंने किसान सम्मान निधि के फार्म भरे थे । जिसके तहत उनके खाते में सम्मानित होने के बाद दो हजार की राशि भी जमा हो गई है । बताया उन्हें यह सम्मान कर्नाटक के टुमाक्रू शहर में मिला है ।
बताया बो कल जनिकी शनिबार सुबह करीब साढ़े सात बजे गगल एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे ।
बताया उनके साथ फतेहपुर प्रशासन की तरफ से नायब तहसीलदार फतेहपुर भी हैं।बता दें प्रधानमंत्री के हाथों बेहतर कृषक सम्मान से सम्मानित होने बाले बीपीएल परिबार से सबंधित अश्बनी कुमार तहसील फतेहपुर के एकमात्र बो खुशनसीब परिबार हैं जिन्हें प्रधानमंत्री ने खुद सम्मानित किया है ।
सम्मानित होने बाले के परिबार में पत्नी ज्योति, बेटी संजना (13) बेटी अदिक्षा (10) ब बेटा नैतिक 5 साल हैं ।वहीं अश्बनी को प्रधानमंत्री के हाथों सम्मान मिलने पर पंचायत प्रधान मनीषा शर्मा, उपप्रधान जरनैल सिंह सहित अन्य लोगों ने मुबारकबाद दी है।