December 23, 2024

कैनिबेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली व सांसद सुनीता दुग्गल ने लाभार्थियों को बांटे चिरायु योजना व बीपीएल के कार्ड

0

फतेहाबाद / 25 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

सुशासन दिवस के अवसर पर स्थानीय डीपीआरसी सभागार में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली और सिरसा से सांसद सुनीता दुग्गल मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने जिला के चिरायु योजना व बीपीएल लाभार्थियों को कार्ड वितरित किए। इस दौरान पंचकूला में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम व प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का प्रोजेक्टर पर सीधा प्रसारण दिखाया गया।

जिला स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम में कार्ड वितरण करने के उपरांत विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि प्रदेश सरकार ने आयुष्मान भारत योजना का विस्तार करते हुए गरीबों को ईलाज के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना चलाई है, जिसके तहत चिरायु योजना के तहत कार्ड वितरित किए जा रहे हैं। इस योजना में परिवार को पांच लाख रुपये तक का निशुल्क ईलाज सरकारी व सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में मिलेगा।

इस योजना के तहत प्रदेश में 29 लाख लोग लाभांवित होंगे। जिला फतेहाबाद में तीन लाख 76 हजार से भी अधिक लोगों के चिरायु कार्ड बनाए जाएंगे। जिन परिवारों की वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रुपये से कम है उन परिवारों को चिरायु योजना में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना है और गरीबों को इसका लाभ मिलेगा।

सुशासन दिवस पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि आज हमें जन प्रतिनिधियों व अधिकारियों और कर्मचारियों को यह संकल्प लेना चाहिए कि हम शासन व प्रशासन में सुशासन शामिल करते हुए सभी लोगों के साथ जिम्मेवारियों को निभाते हुए न्याय करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की भ्रष्टाचार मामले में जीरो टॉरलेंस नीति सुशासन का ही लक्ष्य है। प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की स्पष्ट नीति है कि भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

शासन व प्रशासन में पारदर्शिता लाने के लिए सरकार ने ई-टेंडरिंग और डिजीटल माध्यमों को अपनाया है।कार्यक्रम में सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी व पंडित मदन मोहन मालवीय को श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए कहा कि आज राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने सुशासन और पारदर्शिता को लाने के साथ-साथ लोगों को योजनाओं का लाभ देने की घोषणाएं की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाएं समाज के अंतिम व्यक्ति को लाभ देने वाली है।

उन्होंने कहा कि सरकार का ध्येय अंत्योदय की भावना के साथ चलते हुए सभी लोगों को योजनाओं का लाभ पहुंचाने की है। सांसद ने कहा कि एक लाख 80 हजार रुपये वार्षिक आय वाले परिवारों को बीपीएल राशन कार्ड की सूची में रखा गया है। जिला में एक लाख 62 हजार बीपीएल कार्ड बनाए जाएंगे। इसके साथ ही चिरायु योजना के तहत गरीबों को पांच लाख रुपये का मुफ्त ईलाज की सुविधा प्रदान की है जो निश्चित रूप से गरीबों के लिए वरदान साबित होगी।

सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में उन सभी पहलुओं को छुआ है जो समाज में परिवर्तन के कारण बने है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में गठबंधन सरकार सबका साथ-सबका विकास के नारे को चरितार्थ करते हुए विकास करवा रही है।वहीं दूसरी ओर सुशासन दिवस के अवसर पर जिलाभर के गांवों व शहरी क्षेत्रों में कार्यकम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में चिरायु योजना के तहत लाभार्थियों को कार्ड वितरित किए गए।

जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली व सांसद सुनीता दुग्गल ने चिरायु योजना के तहत रमेश शर्मा, प्रेमावती, सुमित शर्मा, चरणजीत कौर, मोहित बंसल तथा बीपीएल कार्ड योजना के तहत सोनिया, रेशमा बाई, ज्योति, पूजा व कोमल को कार्ड वितरित किए। इस अवसर पर उपायुक्त जगदीश शर्मा, वित्त विभाग के अतिरिक्त सचिव डॉ. विवेक भारती, जजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र लेगा, एडीसी अजय चौपड़ा, जिला परिषद के सीईओ कुलभूषण बंसल, सीटीएम सुरेश कुमार, डीआरओ हर्ष खनगवाल,

डीडीपीओ बलजीत चहल, डीएफएससी विनीत जैन, डीएफएसओ अनुराधा जांगड़ा, सिविल सर्जन डॉ. सपना गहलावत, कार्यकारी अभियंता देवेंद्र सिंह, एमएसएमई सहायक निदेशक गुरप्रताप सिंह, डीआईसी उप निदेशक जीसी लांग्यान, उप सिविल सर्जन डॉ. कुलदीप गौरी, डीआईओ रमेश शर्मा, रेडक्रॉस सचिव सुरेंद्र श्योराण, विनोद बबली, नरेश सरदाना सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *