झरलोग में किया जनसमस्याओं का निवारण
भोरंज / 24 दिसंबर / न्यू सुपर भारत
‘सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के तहत शनिवार को गांव झरलोग के बाबा लखमीर मंदिर के परिसर में जनशिकायत निवारण शिविर आयोजित किया गया। खंड विकास अधिकारी मयंक शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस शिविर में क्षेत्र की दस ग्राम पंचायतों भौंखर, कड़ोहता, भकेड़ा, झरलोग, पट्टा, खरवाड़, नंधन, करहा, महल और ग्राम पंचायत रोहीं के निवासियों की समस्याओं की सुनवाई की गई। इनमें से अधिकांश जनसमस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी मयंक शर्मा और अन्य अधिकारियों ने लोगों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी तथा विभिन्न विभागों और स्वयं सहायता समूहों ने प्रदर्शनी लगाई। खंड विकास अधिकारी ने लोगों से कोरोना के खतरे के मद्देनजर विशेष ऐहतियात बरतने की अपील भी की। स्थानीय पंचायत उपप्रधान अरुण कुमार ने शिविर के आयोजन के लिए सरकार और स्थानीय प्रशासन का धन्यवाद किया।