निर्वाचन तहसीलदार व अन्य सम्बन्धित स्टाफ के साथ एक बैठक आयोजित की

अम्बाला / 22 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत
सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा व नगराधीश अम्बाला की अध्यक्षता में अतिरिक्त उपायुक्त अम्बाला के कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हाल में उपजिला निर्वाचन अधिकारी, सभी निर्वाचक पंजीयन अधिकारी, सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारी, निर्वाचन तहसीलदार व अन्य सम्बन्धित स्टाफ के साथ एक बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान चुनाव तहसीलदार ने बताया कि जिला अम्बाला में 11,163 नये वोट बनाने हेतू फार्म नम्बर 6, 1974 वोट काटने हेतू फार्म नम्बर 7 व 3173 फार्म शुद्धि हेतू फार्म नम्बर 8 के तहत प्राप्त हुए हैं, जिनका निपटान किया जा रहा है।
उन्होंने यह भी बताया कि इसके अतिरिक्त उपरोक्त प्राप्त फार्मों में से जो फार्म सुपर चैकिंग हेतू मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा के डैश बोर्ड पर प्राप्त हुए हैं, उनकी सुपर चैकिंग का कार्य किया गया है। उन्होंने बताया कि उन फार्मों का भौतिक निरीक्षण किया गया है। बैठक में सम्बन्धित अधिकारियों को पैंडिंग फार्मों को निपटान नियमानुसार 26 दिसम्बर तक करने के निर्देश दिये गये। बैठक में चुनाव तहसीलदार संदीप कुमार, तहसीलदार दिनेश ढिल्लों, तहसीलदार सुरेश कुमार, तहसीलदार नवनीत कुमार, कानूनगो अमित राय, राजेश कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।