December 23, 2024

ड्रोन सर्विस तकनीशियन कोर्स के लिए आवेदन

0

सोलन /  21 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत

प्रधानाचार्य राजकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण सँस्थान, सोलन ललीत शर्मा ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के अंतर्गत लघु अवधि का निःशुल्क ड्रोन सर्विस तकनीशियन कोर्स जनवरी 2023 से शुरू होने जा रहा है। यह कोर्स समय के साथ सबसे अधिक मांग वाला कोर्स है।उन्होंने बताया कि इस कोर्स के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 दिसम्बर 2022 दोपहर 01 बजे तक है तथा आवेदक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 24 दिसम्बर 2022 दोपहर 02 बजे होगी ।

इच्छुक अभ्यार्थी किसी भी कार्य दिवस पर राजकीय आईटीआई सोलन के कार्यालय में आकर उपरोक्त कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। ड्रोन सर्विस तकनीशियन कोर्स के आवेदन करने के लिए प्रशिक्षु के पास कम से कम दसवीं व दो वर्ष का आईटीआई के किसी भी व्यवसाय का सफल प्रशिक्षण या बारहवीं के पश्चात दो वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य है।अधिक जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी राजकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण सँस्थान सोलन के नोडल अधिकारी परेश शर्मा के मोबाइल नंबर 94180-83660 या संस्थान के दूरभाष नंबर 01792-223753 पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *