April 24, 2025

माता बाला सुंदरी मंदिर मुलाना के प्रांगण में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया

0

बराड़ा / 21 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता एवं जिला प्रशासन अम्बाला के सौजन्य से बुधवार को माता बाला सुंदरी मंदिर मुलाना के प्रांगण में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एसडीएम बराड़ा बिजेन्द्र सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
एसडीएम बराड़ा बिजेन्द्र सिंह ने इस मौके  पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से नशे से दूर रहने बारे लोगों को जागरूक किया जाता है। स्कूलों में भी विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से इस मुहिम के तहत कार्य किये जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति नशे की चपेट में आ जाता है तो हमें उससे घृणा नही करनी है बल्कि उसमें आत्मविश्वास पैदा करते हुए उसे इस कुरूति से बाहर लाना है। यह हमारा दायित्व भी है। नशा हर तरह से शरीर के लिये हानिकारक होता है। नशे में यदि व्यक्ति एक बार पड़ जाता है तो उससे जहां उसका स्वास्थ्य खराब होता है, वहीं उसके परिवार को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने उपस्थित सभी से अनुरोध किया कि कोई भी व्यक्ति यदि नशे की चपेट में आ जाता है तो उसे नशा मुक्ति केन्द्र में दाखिल करवाएं।

वहां पर डॉक्टरी उपचार व काउंसलिंग के माध्यम से सम्बन्धित व्यक्ति का उपचार होता है। आज यहां पर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ-साथ डॉक्टरों द्वारा सभी को नशे से दूर रहने बारे जागरूक करने का काम किया गया है, वहीं नशे से होने वाले दुष्प्रभावों बारे भी जानकारी दी गई। इस मौके पर एसडीएम ने यह भी कहा कि राज्य स्तर पर हैल्पलाईन नम्बर व जिला स्तर पर बनाई गई हैल्पलाईन नम्बर बनाई गई हैं। कोई भी व्यक्ति इस पर सम्पर्क करके  नशे से सम्बधिंत जो भी गतिविधि है उसकी सूचना दे सकता हैं, उसका नाम पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा, मकसद नशे को जड़ से खत्म करना हैं।

इस मौके पर वीडियो क्लिप व क्षेत्रिय प्रचार अमले द्वारा गीतों के माध्यम से वडेयर शराबिया वे मैं हां शराब तेरी, गिण-गिण तेरा मैं हिसाब लउगी, आज तूं मैन्नु पीना, कल मैं तन्नु पीउंगी तथा अन्य गीतों से आमजन को नशे से दूर रहने बारे संदेश दिया गया। स्कूली बच्चों व यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों द्वारा नशे के दुष्प्रभावों व इससे दूर रहने बारे लघु नाटिका की भी प्रस्तुति दी गई।कार्यक्रम में तहसीलदार नवनीत कुमार, बीईओ सुदेश, जिला समाज कल्याण अधिकारी ईश्वर राठी, सरपंच मुलाना प्रवीण कुमार, प्रिंसीपल मोनिका, तरसेम कुमार, समाज सेवी राजू नहौनी, डा0 पूनम भारती, डा0 तनिष्क महाजन, एएसआई रमेश कुमार सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *