प्याज की कीमतों में कमी लाने हेतु उपायुक्त शिमला ने प्याज के थोक विक्रेताओं द्वारा परचून विक्रेताओं को बेचे जाने वाले प्याज की बिक्री के बिल जारी करने के दिए निर्देश
शिमला / 02 जनवरी / एन एस बी न्यूज़
उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने आज प्याज के थोक विक्रेताओं को निर्देश दिए कि वो परचून विक्रेताओं को प्याज की बिक्री के बिल जारी करे ताकि प्याज की कीमतों में कमी लाई जा सके।
उपायुक्त द्वारा यह निर्देश प्याज के थोक व्यापारियों के साथ प्याज की बढ़ती कीमतों के नियंत्रण के लिए बुलाई गई विशेष बैठक में दिए । उन्होंने आज खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग को निर्देश दिए कि वो प्याज की कीमतों को लेकर निरंतर निरीक्षण जारी रखें तथा सुनिश्चित करें कि कोई भी विक्रेता तय लाभांश से अधिक वसूली न करे। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से प्याज के थोक मूल्यों में गिरावट का क्रम जारी है किन्तु परचून मूल्य पर इसका असर दिखाई नहीं दे रहा है।
थोक विक्रेताओं ने अवगत करवाया कि आज शिमला में प्याज के थोक भाव में 10 रू0 की कमी आई है तथा आश्वस्त करवाया कि तीन दिनों के पश्चात प्याज के मूल्य में 15 से 20 प्रतिशत की और कमी आएगी।
.0.