अम्बाला शहर दर्शन कुमार ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत सम्बधिंत अधिकारियों की एक बैठक

अम्बाला / 9 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत
उपमंडल अधिकारी अम्बाला शहर दर्शन कुमार ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत सम्बधिंत अधिकारियों की एक बैठक लेते हुए इस विषय के दृष्टिगत किए जा रहें कार्यो की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम दर्शन कुमार ने जिला समाज कल्याण अधिकारी ईश्वर राठी से नशा मुक्त भारत अभियान के तहत सम्बधिंत विभागों द्वारा जो कार्य किए जा रहें हैं, उसकी समीक्षा करते हुए इन कार्यो को और बेहतर समन्वय के साथ किए जा सकें इसके लिए उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
उन्होने कहा कि पिछले दिनों उपायुक्त डॉ0 प्रिंयका सोनी ने नशा मुक्त भारत अभियान विषय को लेकर सम्बधिंत अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे, हमें उनकी अनुपालना के तहत इन कार्यो को बेहतर समन्वय के साथ करना हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस विभाग द्वारा नशे जैसी गतिविधियां है वहां पर शिविर लगाकर या नुक्क्ड़ नाटक के माध्यम से आमजन को जागरूक करें कि नशा सभी के लिए हानिकारक है। नशे की ग्रस्त में यदि कोई है तो हमें उसे नशे से मुक्त करवाना है, उसकी काउंसलिंग करनी है,
उसे आत्मविश्वास में लेकर नशे जैसी कुरूती से दूर रखने बारे उसे पे्ररित करना हैं। उन्होनें यह भी कहा कि सम्बधिंत अधिकारी समय-समय पर नशा मुक्ति केन्द्रों का भी जायजा लें। वहां पर नशे को छुडवाने बारे जो उपचार या अन्य गतिविधियां की जा रही है उसकी जानकारी लेनी हैं और यदि उनमें और सुधार की जरूरत है तो उस कार्य को भी करना हैं।
महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी गांवों में यह ध्यान रखे कि यदि को नशे की ग्रस्त में है तो उसे नशा मुक्ति केन्द्र के बारे जानकारी उपलब्ध करवाएं ताकि सम्बध्ंिात व्यक्ति को नशे से दूर रखा जा सकें। उन्होंने यह भी कहा कि वह स्वयं भी नशा मुक्ति केन्द्रों का जायजा लेगें।
बैठक में डीएसपी हैडक्वार्टर रमेश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी ईश्वर राठी, डिप्टी डीईओ रेनू अग्रवाल, महिला एवं बाल विकास विभाग से मीक्षा रंगा, रंजीता मेहता, सुमन बाला, डॉ0 अंजन तंवर के साथ-साथ सम्बधिंत अधिकारीगण मौजूद रहें।