December 23, 2024

जोखिम फ्री खेती के लिए फसलों का बीमा अवश्य कराएं किसान : डीसी

0

झज्जर / 08 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

 डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका लाभ उठाकर किसान आय दोगुना कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि फसलों को जोखिम फ्री बनाने के लिए फसलों का बीमा करवाना भी जरूरी है।डीसी ने बताया कि किसानों की भलाई के लिए  प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना शुरू की गई है।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से किसानों की फसलों को विभिन्न आपदाओं से सुरक्षा देकर किसानों को आर्थिक आजादी दी जा रही है। सरकार ने आजादी अमृत महोत्सव के अवसर पर किसानों को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प किया है। किसान इस योजना से जुडक़र अपनी फसलों को बीमा रूपी सुरक्षा कवच पहनाए। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत किसानों की फसलों से जुड़े हुए जोखिमों की वजह से होने वाली भरपाई का प्रावधान है।

डीसी ने बताया कि रबी सीजन की गेंहू, जौ, चना, सरसों की फसलें इस योजना के लिए अधिसूचित की गई है। किसान 31 दिसंबर 2022 तक अपनी फसलों का बीमा करवा सकते है। योजना के तहत स्थानीय आपदा, फसल बुआई से कटाई तथा कटाई के बाद के नुकसान को बीमित जोखिम में शामिल किया गया है।

उन्होंने कहा कि योजना के तहत फसल का बीमा करवाने के लिए आधार कार्ड, बैंक खाता संख्या, भूमि एवं फसल बुआई संबंधित दस्तावेज आवश्यक है। वहीं किसान अधिक जानकारी के लिए फसल बीमा पोर्टल,नजदीकी बैंक शाखा,कृषि ऋण समिति या जन सेवा केंद्र से संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *