December 23, 2024

474 मतगणना कर्मियों ने किया पहला पूर्वाभ्यासः डीसी

0

 शिमला, 3 दिसंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

8 दिसंबर को होने वाली मतगणना से जुड़े कर्मचारियों को आज पहला पूर्वाभ्यास करवाया गया है। शिमला शहरी, शिमला ग्रामीण तथा कसुम्पटी के मतगणना कर्मियों व माइक्रो ऑबजर्वर की ट्रेनिंग राजकीय महाविद्यालय संजौली में हुई। इस बारे जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी तथा उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने कहा कि पूर्वाभ्यास के दौरान मतगणना कर्मियों तथा माइक्रो ऑबर्जवर को मतगणना के नियमों तथा विभिन्न प्रावधानों की जानकारी दी गई, ताकि समस्त टीमें अपने-अपने कार्यो व दायित्वों का जिम्मेवारी के साथ निर्वहन कर सकें।

उन्होंने कहा कि जिला शिमला में कुल 474 मतगणना कर्मियों को आज पहला प्रशिक्षण करवाया गया।  आदित्य नेगी ने कहा कि जिला शिमला के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना प्रक्रिया 08 दिसम्बर, 2022 को प्रातः 8 बजे से आरम्भ की जाएगी जिसे निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण तरीके से पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतगणना से जुड़े सभी कर्मियों का पहला रैंडमाइजेशन किया जा चुका है, जबकि दूसरी रैंडमाइजेशन 6 दिसंबर हो होगी, जिसके बाद मतगणना कर्मियों को दूसरा पूर्वाभ्यास करवाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि मतगणना के दिन यानी 8 दिसंबर को प्रातः 5 बजे सभी मतगणना कर्मियों एवं माइक्रो ऑबजर्वर को टेबल आबंटित किए जाएंगे और प्रातः 8 बजे से मतगणना आरंभ हो जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को मतगणना केंद्र के अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही मोबाइल फोन ले जाने पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उपायुक्त ने कहा कि सभी रिटर्निंग अधिकारियों को मतगणना की तैयारियां जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *