नवनिर्वाचित सरपंच, ब्लॉक समिति सदस्य व जिला परिषद पार्षदों से मुलाकात करेंगे विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली
टोहाना / 28 नवंबर / न्यू सुपर भारत
हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली बुधवार 30 नवंबर को सुबह 10 बजे नवनिर्वाचित सरपंच, ब्लॉक समिति मेंबर व जिला परिषद पार्षदों से अपने आवास स्थान बिढाई खेड़ा में मुलाकात करेंगे।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि ग्रामीण विकास में पंचायतों की छोटी सरकार के रूप में बड़ी जिम्मेदारी होती है इसलिए प्रतिनिधियों को आधुनिक युग के अनुसार नई तकनीक का बेहतर तरीके से उपयोग करना होगा ताकि सरकार का डिजिटलाइजेशन का सपना साकार हो।
उन्होंने कहा कि हाल में संपन्न हुए पंचायत चुनाव में बड़ी संख्या में नारी शक्ति को भी प्रतिनिधित्व मिला है। सरकार की नीतियों से बड़ी संख्या में शिक्षित प्रतिनिधि चुनकर आए है जिससे ग्रामीण विकास को नई गति मिलेगी।
उन्होंने कहा कि नए चुने प्रतिनिधियों को आपसी भाईचारा कायम करते हुए ग्रामीण विकास में अपना अहम रोल निभाना हैं। इस बारे जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री के निजी सचिव निशांत कामरा ने बताया कि प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली अपनी छोटी सरकार से मुलाकात कर क्षेत्र के चहुमुंखी विकास करवाने के लिए अपील करेंगें।