नेहरू युवा केंद्र शिमला ने किया क़ौमी एकता दिवस का आयोजन
शिमला / 19 नवंबर / न्यू सुपर भारत
नेहरू युवा केंद्र शिमला, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा आज दिनांक 19 नवंबर 2022 क़ौमी एकता दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत नेहरू युवा केंद्र शिमला के द्वारा शिमला के आँचल पब्लिक स्कूल दूधली मे ‘राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में विद्यालय की वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमति नीलमा चंदेल जी उपस्थित रही।
निर्णायक मण्डल के तौर पर श्रीमती दीक्षा वर्मा एवं श्रीमति कविता बंसल जी उपस्थित रही। इस कार्यक्रम मे मुख्य सहयोग श्री सुनील ठाकुर एवं सुश्री अंजना शर्मा का रहा। निबंध लेखन प्रतियोगिता मे नितिका ठाकुर, वंशिका ठाकुर एवं देवेन्द्र ठाकुर क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
नेहरू युवा केंद्र शिमला की जिला युवा अधिकारी मनीषा शर्मा ने बताया की क़ौमी एकता का अर्थ ही अनेकता में एकता। कौमी एकता दिवस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज से ऊंच-नीच, जात-पात या अमीर-गरीब के बीच भेदभाव खत्म कर देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने में सहयोग देना है। उन्होंने कहा कि देश तभी सशक्त राष्ट्र बन सकता है जब समाज के हर वर्ग की भागीदारी होगी। इसी से समाज और देश की उन्नति भी संभव है। यह जानकारी प्रैस को नेहरू युवा केंद्र शिमला की जिला युवा अधिकारी मनीषा शर्मा ने दी।