एनीमिया मुक्त सप्ताह के दौरान जिला के कुल 23 हजार 341 लाभार्थियों के खून की हुई जांच
फतेहाबाद / 16 नवंबर / न्यू सुपर भारत
जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 7 नवंबर से 14 नवंबर तक एनीमिया मुक्त सप्ताह मनाया गया। इस दौरान जिले भर में विभिन्न स्थानों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्कूलों व स्वास्थ्य संस्थाओं पर स्कूली बच्चों, गर्भवती महिलाओं, स्तनपान करवाने वाली महिलाओं व आमजन के खून की जांच की गई।
इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. सपना गहलावत ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला फतेहाबाद में एनीमिया मुक्त सप्ताह के दौरान कुल 23341 लाभार्थियों के खून की जांच की गई, जिसमें 6 माह से 59 माह तक के 3840 बच्चे, 5 साल से 9 साल तक के 2108 बच्चे, 10 साल से 19 साल तक के 5760 बच्चे, 20 से 49 साल तक की 5322 महिलाएं, 1073 गर्भवती महिलाएं, स्तनपान करवाने वाली 821 माताएं, फ्रंट लाइन वर्कर 568 व अन्य 3849 लाभार्भियों के खून की जांच की गई।
इन सभी लाभार्थियों में से 9129 को खून की कमी को पूरा करने का ईलाज शुरू किया गया है।
इस दौरान खून की कमी के गंभीर रोगी 1199 मिले हैं व इनमें से 1000 रोगियों को उच्च स्वास्थ्य संस्था पर ईलाज हेतू रैफर किया गया है। गंभीर रोगियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए व उनका ईलाज शुरू किया जा चुका है। इन रोगियों की एक महीने बाद पुन: जांच की जाएगी व दूरभाष के माध्यम से लगातार संपर्क करके खान-पान संबंधी और ईलाज को पूरा करने बारे प्रोत्साहित किया जाएगा ताकि पूरे जिला फतेहाबाद को एनीमिया से मुक्त किया जा सके।