November 24, 2024

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बन्नी, ट्रिनिटी इंटरनेइनल पब्लिक स्कूल बन्नी एवं मॉडर्न पब्लिक स्कूल बन्नी में अध्यापकों एवं विद्यार्थियों को जागरूक किया

0

शिमला / 10 नवंबर / न्यू सुपर भारत

भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत निर्वाचक प्रक्रिया में लोगों की सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से 62-कसुम्पटी निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचन अधिकारी डॉ. पूनम के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता अभियान जारी रहा। आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बन्नी, ट्रिनिटी इंटरनेइनल पब्लिक स्कूल बन्नी एवं मॉडर्न  पब्लिक स्कूल बन्नी में अध्यापकों एवं विद्यार्थियों को जागरूक किया गया।

सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) के नोडल अधिकारी दिलीप वर्मा व हेमंत वर्मा ने कहा कि लोगों का, लोगों के द्वारा, लोगों के लिए शासन, यही लोकतंत्र की परिभाषा है। विधानसभा चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है इसे बड़ी धूमधाम से मनाना चाहिए व सभी को इस पर्व में हिस्सा लेना चाहिए। मतदान के इस पर्व को जब हम उत्सव की भाँति मनाना शुरू कर देते हैं तो लोकतंत्र के इस पर्व में हम प्रदेश के हर व्यक्ति तक पहुँच सकते हैं। मत का प्रयोग करना हमारा अधिकार भी है और कर्तव्य भी।

मत का प्रयोग किसी के दबाव या लालच में आकर नहीं करना चाहिए, सोच विचार करने के बाद ही अपनी मर्जी से मत का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि एक वोट से क्या होगा, यह सोच गलत है ,मजबूत लोकतंत्र में हर व्यक्ति के मतदान का अहम रोल है। मतदान को यदि लोकतंत्र की आत्मा कहा जाए तो गलत नहीं होगा।

मतदाता ही लोकतंत्र को सबसे मजबूत और सशक्त बनाता है। ऐसे में हम सभी के मतदान करने की महत्वपूर्ण भूमिका है। शत-प्रतिशत मतदान ही सुदृढ़ लोकतंत्र का स्तंभ है।
इस अवसर पर विद्यार्थियों से भी प्रतिज्ञा करवाई गई कि वे सभी बर्जुगों ,युवाओं और महिलाओं को चुनाव में बढ़-चढ़ भाग लेने के लिये प्रेरित करेगें। उन्होंने आगे कहा कि इस बार 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं व दिव्यांग मतदाताओं को घर पर ही मतदान की सुविधा प्रदान की गई थी।

इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बन्नी के  प्रधानाचार्य राजेंद्र वेकटा, ट्रिनिटी इंटरनेइनल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक मनोज ठाकुर एवं प्रधानाचार्य आराधना भारद्वाज, मॉडर्न पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या  संतोष खाची, प्राध्यापक, अध्यापक, पाठशाला प्रबंधन समिति के सदस्य, अन्य कर्मचारी व छात्र उपस्थित थे।इस बारे सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) के नोडल अधिकारियों ने आगे कहा कि वोट की शक्ति लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है। लाखों लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए मतदान सबसे प्रभावी माध्यम है।  

इस अवसर पर विद्यालयों में प्रश्नोत्तरी भी करवाई गई। इसके अतिरिक्त मॉडर्न पब्लिक स्कूल के वालीबॉल, शतरंज व योगा के राष्ट्रीय स्तर पर खेले अंतरिक्ष खाची, कृतिक राजटा, आयुष खाची, कृतिका बुंदेल, मुस्कान वर्मा, आयुषी खाची और राज्य स्तर पर खेले हरीश कंवर, गौरव चंदेल, अर्जुन, अवनाशिका, तारिका, आस्था व आयुषी ने भी छात्रों से अपने-अपने अभिभावकों को अवश्य मतदान करने का संदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *