November 24, 2024

गोहर में मतदान कर्मियों की अन्तिम चुनावी रिहर्सल सम्पन्न

0

मंडी / 9 नवंबर / न्यू सुपर भारत

12 नवम्बर को होने जा रहे हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत 28-नाचन विधानसभा क्षेत्र के लिए तैनात मतदान कर्मियों की अंतिम चुनावी रिहर्सल आज सम्पन्न हुई। इस चुनावी रिहर्सल में 656 मतदान कर्मियों तथा 13 सेक्टर अधिकारियों ने भाग लिया।
यह जानकारी देते  हुए रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम गोहर रमण कुमार शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत 28-नाचन विधानसभा क्षेत्र में कुल 126 मतदान केंद्र में मतदान होगा ।

निर्वाचन क्षेत्र में  तैनात मतदान कर्मियों की अंतिम चुनावी रिहर्सल आज महाविद्यालय बासा के प्रांगण में पूरी हुई। इस चुनावी रिहर्सल में कुल 656 मतदान कर्मियों एवं 13 सेक्टर अधिकारियों ने भाग लिया। जिसमें 159 पीठासीन अधिकारी, 159 सहायक पीठासीन अधिकारी,318 मतदान अधिकारी शामिल रहे। इस दौरान 20 महिला मतदान कर्मियों ने भी भाग लिया।

उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 28-नाचन विधानसभा क्षेत्र में इस बार दो मतदान केंद्र ऐसे स्थापित किये जा रहे हैं जिनका संपूर्ण संचालन महिला मतदान कर्मियों द्वारा ही किया जाएगा साथ ही सुरक्षा कर्मी के तौर पर भी महिलाएं ही तैनात रहेंगी। इस दृष्टि से महिला मतदान कर्मियों की भी इस चुनावी रिहर्सल में शामिल किया गया।उन्होंने बताया की इस दौरान ईवीएम संचालन सहित मतदान संबन्धी तमाम मतदान प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई।

इसके साथ ही सभी पीठासीन अधिकारियों को पावर प्वाईट प्रेजेन्टेशन से मतदान की प्रक्रिया से अवगत करवाया गया।10 नवंबर की सुबह9.00 बजे सभी चुनावी दल रवाना कर दिए जाएंगें।12 नवंबर को प्रातः 8 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान होगा। इसके उपरांत ईवीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना केन्द्र लाया जाएगा।इस मौके पर तहसीलदार कृष्ण कुमार ठाकुर, नायब तहसीलदार ज्वाला प्रसाद, हुकम ठाकुर अन्य अधिकारी  उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *