November 24, 2024

जिला में सीईटी परीक्षा के पहले दिन 30742 परीक्षार्थियों में से 22664 ने दी परीक्षा

0

फतेहाबाद / 5 नवंबर / न्यू सुपर भारत

जिला में बनाए गए विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर शनिवार को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित कॉमन इलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) की सुबहकालीन सत्र में 10 बजे से 11.45 बजे तक आयोजित करवाई गई परीक्षा में 15374 परीक्षार्थियों में से 11261 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जबकि 4113 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

इसी प्रकार से सायंकालीन सत्र में 3 बजे से 4.45 बजे तक आयोजित करवाई गई परीक्षा में 15368 परीक्षार्थियों में से 11403 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जबकि 3965 अनपुस्थित रहे। इसके साथ ही 6 नवंबर (रविवार) को भी जिला में बनाए गए विभिन्न परीक्षों केंद्रों पर सुबहकालीन सत्र में 15352 परीक्षार्थी तथा सायंकालीन सत्र में 15347 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

शनिवार को आयोजित हुई सीईटी की परीक्षा को लेकर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुलभूषण बंसल सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा कानून व्यवस्था के लिए हर परीक्षा केंद्र पर उचित संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था।

जिला में बनाए गए सभी परीक्षा केंद्रों में परीक्षा को नकल रहित बनाने के लिए जैमर व कैमरे इत्यादि लगाए गए थे, ताकि किसी प्रकार की इलैक्ट्रोनिक्स डिवाइस का प्रयोग न हो सके। परीक्षार्थियों के केंद्र में प्रवेश से पहले उनकी मैटल डिटेक्टर से तलाशी ली गई है। इसके उपरांत आंखों की स्कैनिंग के उपरांत अन्य औपचारिकताएं पूर्ण की गई। परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों की वीडियोग्राफी व आधार-आधारित बायोमैट्रिक प्रणाली, दस्तावेजों की जांच उपरांत उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति प्रदान की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *