अम्बाला मे कानूनी साक्षरता शिविर का किया आयोजन
अम्बाला / 5 नवम्बर / न्यू सुपर भारत
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला ने पैन इंडिंया कैम्पेन के जिला युवा विकास संगठन, अम्बाला के सौजन्य से झुग्गी झोपड़ी इलाका, नजदीक टागरी, महेश नगर, अम्बाला मे कानूनी साक्षरता शिविर का आयोजन किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम डा0 सुखदा प्रीतम ने बताया कि सुश्री नीरजा कुलवंत कालसन, जिला एवं सत्र न्यायधीश व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला के मार्गदर्शन मे इन कार्यक्रमों का आयोजन जिला अम्बाला में 31 अक्तूबर 2022 से 13 नवम्बर 2022 तक किया जा है। पी एल वी अजय शंकर तिवारी ने झुग्गी झोपड़ी इलाका मे रह रहे बच्चों को साइबर क्राइम से अवगत करवाया व उन्हे सचेत रहने के लिए प्रेरित किया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरणकी सचिव एवं सीजेएम डा0 सुखदा प्रीतम ने यह भी बताया कि जिला न्यायलय, अम्बाला मे लगने वाली लोक अदालत जो कि 12 नवम्बर 2022 को लगनी तय हुई थी, वह अब 26 नवम्बर 2022 को लगाई जाएगी जिसमे जिला अम्बाला की सभी अदालतों के लम्बित मुकदमें रखे जाएगे। उन्होने बताया कि जिला ए डी आर सैंटर मे स्थापिम स्थाई लोक अदालत मे प्री लिटिगेशन स्टेज के मुकदमे किसी भी कार्यदिवस मे रख कर निपटारा किया जा सकता है। उन्होने जन साधारण से लोक अदालतो का लाभ उठाने का अनुरोध किया।