पीठासीन अधिकारियों व सहायक पीठासीन अधिकारियों के लिए द्वितीय पूर्वाभ्यास आयोजित
भरमौर / 4 नवंबर / न्यू सुपर भारत
विधानसभा क्षेत्र भरमौर के तहत पीठासीन अधिकारियों व सहायक पीठासीन अधिकारियों के लिए आज राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और डीएवी पब्लिक स्कूल भरमौर के परिसर में द्वितीय पूर्वाभ्यास आयोजित किया गया।
पूर्वाभ्यास में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एवं निर्वाचन अधिकारी भरमौर नरेंद्र कुमार ने कहा कि अधिकारी-कर्मचारी कर्तव्य निष्ठा के साथ चुनाव प्रक्रिया का निर्वहन करना सुनिश्चित बनाएं ।
मतदान प्रक्रिया के सफल संचालन में टीम वर्क की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए नरेंद्र कुमार ने कहा कि नियुक्त सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा बेहतर समन्वय के साथ कार्य सुनिश्चित बनाया जाना चाहिए ।
उन्होंने कहा कि ईवीएम, वीवीपैट के सुगमता के साथ संचालन और भारतीय चुनाव आयोग द्वारा मतदान प्रक्रिया को लेकर निर्धारित दिशा-निर्देश का पालन करना भी सुनिश्चित बनाया जाए।
निर्वाचन अधिकारी ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से मतदान कर्मियों को ईवीएम और वीवीपैट से संबंधित जानकारीप्रदान की ।
द्वितीय पूर्वाभ्यास के पहले चरण में 296 पीठासीन व सहायक पीठासीन अधिकारी शामिल रहे । पूर्वाभ्यास सत्र दो स्थानों राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और डीएवी पब्लिक स्कूल भरमौर के परिसर में आयोजित हुए।
इस दौरान विषय वस्तु विशेषज्ञ कृषि एवं सेक्टर अधिकारी डॉ. करतार डोगरा, बाल विकास अधिकारी एवं सेक्टर मास्टर ट्रेनर अधिकारी सुभाष दियोलिया, मास्टर ट्रेनर कृष्ण सिंह, सेक्टर अधिकारी विवेक गर्ग, एडीओ एग्रीकल्चर चंद्रशेखर उपस्थित रहे।