November 24, 2024

ग़ोहर में मतदान कर्मियों की दूसरी चुनावी रिहर्सल सम्पन्न

0

मंडी / 4 नवंबर / न्यू सुपर भारत

 12 नवम्बर को होने जा रहे हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत 28-नाचन विधानसभा क्षेत्र के लिए तैनात मतदान कर्मियों की दूसरी चुनावी रिहर्सल आज सम्पन्न हुई। इस चुनावी रिहर्सल में 632 मतदान कर्मियों तथा 13 सेक्टर अधिकारियों ने भाग लिया।इस बात की पुष्टि करते हुए रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम गोहर रमण कुमार शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत 28-नाचन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से तैनात मतदान कर्मियों की दूसरी चुनावी रिहर्सल आज महाविद्यालय बासा के प्रांगण में पूरी हुई।

इस चुनावी रिहर्सल में कुल 632 मतदान कर्मियों एवं 13 सेक्टर अधिकारियों ने भाग लिया। जिसमें 160 पीठासीन अधिकारी, 140 सहायक पीठासीन अधिकारी,300 मतदान अधिकारी शामिल रहे। इस दौरान 20 महिला मतदान कर्मियों ने भी भाग लिया।  दूसरी रिहर्सल पर सभी कर्मचारियों को पोस्टल बेल्ट पेपर व तीसरी रिहर्सल के लिए मतदान कर्मियों को ड्यूटी स्थान व विधानसभा क्षेत्र की जानकरी भी दी गई।

रमण कुमार शर्मा ने बताया कि तीसरी चुनावी रिहर्सल आगामी 9 नवम्बर को आयोजित की जाएगी।10 नवंबर को सभी पोलिंग पार्टी अपने अपने बूथों पोलिंग स्टेशन के लिए रवाना होंगी ।
उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 28-नाचन विधानसभा क्षेत्र में इस बार दो मतदान केंद्र ऐसे स्थापित किये जा रहे हैं जिनका संपूर्ण संचालन महिला मतदान कर्मियों द्वारा ही किया जाएगा साथ ही सुरक्षा कर्मी के तौर पर भी महिलाएं ही तैनात रहेंगी।

इस दृष्टि से महिला मतदान कर्मियों की भी इस चुनावी रिहर्सल में शामिल किया गया।उन्होने बताया कि इस दौरान उपस्थित सभी मतदान कर्मियों को पॉवर पॉईंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से तमाम मतदान प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। जिसमें मॉक पोल, ईवीएम व वीवीपैट संचालन के साथ-साथ मतदान प्रक्रिया के दौरान अपनाई जाने वाली विभिन्न गतिविधियों की विस्तृत जानकारी शामिल है।मौके पर तहसीलदार गोपाल कृष्ण कुमार ठाकुर, नायब तहसीलदार ज्वाला प्रसाद, हुकम ठाकुर अन्य अधिकारी  उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *