November 24, 2024

शिमला शहरी एवं कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवारों एवं प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया

0

शिमला / 29 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव- 2022 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विस क्षेत्र 62-कुसुम्पटी, 63- शिमला एवं 64-शिमला ग्रामीण के लिए नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक पंधारी यादव की अध्यक्षता में आज यहां बचत भवन सभागार में शिमला ग्रामीण , शिमला शहरी एवं कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवारों एवं प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।

उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तय आदर्श आचार संहिता के विभिन्न प्रावधानों पर विस्तृत बात रखी। उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी को किसी भी प्रकार की गतिविधियों का आयोजन करने से पूर्व उसकी जानकारी संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को प्रदान करनी होंगी, ऐसा न करने वाले उम्मीदवार को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के दायरे में शामिल किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि उम्मीदवार किसी भी प्रकार की अनुमति प्राप्त करने के लिए सुविधा ऐप के साथ-साथ ऑफलाइन भी प्राप्त कर सकते हैं। उम्मीदवार या अन्य कोई भी शिकायतकर्ता cvigil ऐप, 1950, कंट्रोल रूम एवं संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को लिखित रूप से भी शिकायत दर्ज की जा सकती है जिस पर तुरंत कार्यवाही अमल में लाई जायेंगी।

उन्होंने कहा कि सभी उम्मीदवार अपना चुनाव प्रतिनिधि, व्यय प्रतिनिधि एवं मतदान प्रतिनिधि निर्धारित कर संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को सूचित करें ताकि इस संदर्भ में आगामी कार्यवाही की जा सके।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष भारत चुनाव आयोग द्वारा 80 वर्ष से अधिक आयु सीमा के लोगों को, शारीरिक रूप से अक्षम, कोविड से ग्रसित एवं आवश्यक सेवा में कार्यरत लोगों के लिए बैलट पेपर के माध्यम से वोट देने की सुविधा प्रदान की गई है ताकि कोई भी व्यक्ति वोट देने के अधिकार से वंचित न रहे।

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में आप सभी के सहयोग की आवश्यकता है ताकि निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव का निष्पादन हो सके।इस अवसर पर उन्होंने सभी उम्मीदवारों एवं प्रतिनिधियों से सुझाव भी आमंत्रित किए।

उन्होंने कहा कि कोई भी शिकायतकर्ता एवं उम्मीदवार उनके मोबाइल नंबर- 7650800302 व लैंडलाइन नंबर 0177-2990950 पर संपर्क कर सकते हैं। साथ ही कोई भी व्यक्ति यदि व्यक्तिगत रूप से मिलना चाहता है, तो वह विली पार्क (सर्किट हाउस चौड़ा मैदान) में कमरा नंबर 602 में प्रातः 10 बजे से 11 बजे के बीच मिल सकता है।

बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य नेगी, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) राहुल चौहान, रिटर्निंग अधिकारी डॉक्टर पूनम, भानु गुप्ता, निशांत ठाकुर, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशी एवं प्रतिनिधि तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *