November 16, 2024

मंडी जिला के किलिंग में मकान जल कर राख, 2 लाख का नुक्सान

0

नाचन के कांग्रेस नेता व समाजसेवी ब्रह्मदास चौहान

सुंदरनगर / 31 दिसम्बर / सचिन शर्मा

मंडी जिला के गोहर उपमंडल की ग्राम पंचायत किलिग के धनियुत गांव में सोमवार देर रात आग लगने से एक मकान जल कर राख हो गया। इससे लगभग 2 लाख रूपये का नुक्सान है।

जानकारी के अनुसार सोमवार रात  किलिग के धनियुत गांव में रमेश कुमार पुत्र इन्द्र सिह का सलेटनुमा कच्चे मकान मे आग लगने से 2 लाख का नुकसान हुआ है।जिस समय मकान में आग लगी उस समय परिवार के सदस्य मकान में सो रहे थे। लेकिन जैसे ही स्थानीय लोगो ने रमेश कुमार के घर में आग लगी देखी तो पुरे परिवार को घर से बाहर निकाल कर आग पर काबू करने की बहुत कोशिश की गई। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता है उस समय तक मकान जलकर राख हो गया था। आग लगने से रसोई घर का पूरा समान, अलमारीयांं, कपडे व घरेलू सामान सहित घर में रखी कीमती लकड़ी जल कर राख हो गई है। वही वार्ड मेंबर घनश्याम ने मौके पर पहुँचकर स्थानीय पंचायत उप्रधान कृष्ण लाल और पटवारी हलका बाढु ज्योति चौहान को सुचना दी। पटवारी हलका ज्योति चौहान ने नुक्सान का जायजा लिया और पीड़ित परिवार को  फौरी राहत के तौर पर 5 हजार रुपए की राशि दी। आप को बता दे की पीड़ित परिवार बीपीएल से सबंध रखता है और मकान जलने के बाद परिवार पर दुखो का पहाड़ टूट गया है। वही नाचन के कांग्रेस नेता व समाजसेवी ब्रह्मदास चौहान मंगलवार को मौके पर पहुँच कर हालात का जायजा लिया और पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि रमेश कुमार का परिवार बीपीएल परिवार से संबंध रखता है। उन्होंनेे कहा कि आग लगने से परिवार तो पूरी तरह सुरक्षित है लेकिन आग लगने से 2 लाख का नुकसान हुआ है। उन्होंने सरकार व प्रशासन से पीड़ित परिवार के लिए मदद की गुहार लगाई है। इस मौके पर जयपाल, पुरखु राम, अमर सिह, खेम राज, भुवनेश्वरी देवी, मीना देवी, पवन कुमार, हरिश कुमार सहित अन्य ग्रमीण मौजुद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *