स्वीप नोडल अधिकारी अर्की डॉ. हेमराज सूर्या ने जानकारी दी
सोलन / 28 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत
स्वीप नोडल अधिकारी अर्की डॉ. हेमराज सूर्या ने जानकारी देते हुए बताया कि आज स्वीप टीम एसडीएम कार्यालय अर्की से डेमोक्रेसी वैन लेकर दाड़लाघाट पहुंची। स्वीप टीम द्वारा राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट में लोकतंत्र में मतदान के महत्व पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें निकिता बी.ए द्वितीय वर्ष की छात्रा प्रथम, समृति बी.ए. तृतीय वर्ष की छात्रा द्वितीय स्थान पर रही तथा भावना बी.कॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा तृतीय स्थान पर रही।
इसके उपरांत, स्वीप टीम ने दाड़लाघाट से वापस आते हुए झरना, शाउग, शिवनगर, घनागुघाट, शेरपुर, बपड़ौन व बाहन्वा आदि स्थानों में आम जनता को स्वीप के गानों, नारो व भाषण से मतदान करने के लिए जागरूक किया।
डॉ. हेमराज सूर्या एवं सह नोडल अधिकारी प्रोफेसर पुनीत ठाकुर ने कई स्थानों पर आम जनता से वार्तालाप कर लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान के महत्व को समझाया।
उन्होंने महाविद्यालय के छात्रों व आम जनता को भी अपने रिश्तेदारों तथा आस-पड़ोस के मतदाताओं को चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की।