November 16, 2024

विकास कार्यों में लाएं तेजी: वीरेन्द्र कंवर

0

गगरेट उपमंडल के अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

ऊना, 31 दिसंबर / एन एस बी न्यूज़

गगरेट क्षेत्र के तहत क्रियान्वित किए जा रहे विकास कार्यों को लेकर आज गगरेट स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, मत्स्य व पशुपालन मंत्री वीरेन्द्र कंवर की अध्यक्षता में उपमंडल स्तरीय अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वीरेन्द्र कंवर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश किए ताकि निर्धारित लक्ष्यों को समय रहते पूरा किया जा सके। उन्होंने खंड विकास अधिकारी गगरेट को निर्माण कार्यों के लिए प्रयोग में लाई जा रही सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बीडीओ गगरेट को गौ सदन बनाने के लिए प्राकलन तैयार करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के भीतर प्राकलन तैयार कर इसे जिला पंचायत अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि इसके लिए भूमि भी शीघ्र चिन्हित की जाए ताकि आगामी कार्यावाही अमल में लाई जा सके। उन्होंने गगरेट उपमंडल की प्रत्येक पंचायत में तालाबों के निर्माण के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मौजूदा तलाबों के इर्द-गिर्द फूलों के बगीचे लगाकर इनका सौन्दर्यीकरण भी किया जाए।

मत्स्य फार्म का किया निरीक्षण पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने इस दौरान लोअर बसाल स्थित मत्स्य फार्म दियोली स्थित मत्स्य बीज फार्म का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। इस मौके पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश भी जारी किए। 

ये रहे उपस्थित इस अवसर पर मत्स्य विभाग के निदेशक सतपाल मेहता व सहायक निदेशक योगेश गुप्ता, परियोजना अधिकारी डीआरडीए संजीव ठाकुर, जिला पंचायत अधिकारी रमन कुमार शर्मा, बीडीओ गगरेट हेम चंद वर्मा, वरिष्ठ मत्स्य अधिकारी विवेक शर्मा, सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *