सामान्य पर्यवेक्षक डॉ. सुमित के जरंगल ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा
चंबा / 27 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत
विधानसभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत सामान्य पर्यवेक्षक डॉ. सुमित के जरंगल ने आज डलहौजी और भटियात विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया । उन्होंने इस दौरान विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और बूथ लेवल अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश जारी किए ।
डॉ. सुमित के जरंगल ने बूथ लेवल अधिकारियों से मतदान केंद्रों में भारतीय चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार उचित व्यवस्था सुनिश्चित बनाने को कहा । उन्होंने यह निर्देश भी दिए की मतदान केंद्र पर उपलब्ध करवाई जाने वाली सभी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता को सुनिश्चित बनाई जाए ।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के त्वरित समाधान को लेकर मतदाता संबंधित निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से शिकायत कर सकते हैं । इस दौरान एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर भी उपस्थित रहे ।