November 24, 2024

विधानसभा क्षेत्रों के लिए ईवीएम मशीन एवं वीवीपैट का प्रथम रेंडमाइजेशन कर कियाआवंटन

0

शिमला / 22 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज विधानसभा चुनाव- 2022 के दृष्टिगत सभी 8 विधानसभा क्षेत्रों के लिए ईवीएम मशीन एवं वीवीपैट का प्रथम रेंडमाइजेशन कर आवंटन किया।

उन्होंने कहा कि कुल 8 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 1508 बैलट यूनिट, 1508 कंट्रोल यूनिट एवं 1728 वीवीपैट मशीनों का आवंटन किया गया है। 60- चौपाल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 213 बैलट यूनिट, 213 कंट्रोल यूनिट एवं 245 वीवीपीएटी का आवंटन, 61 थेओग के लिए 232 कंट्रोल यूनिट, 232 बैलट यूनिट एवं 266 वीवीपीएटी का आवंटन, 62 कुसुम्पटी के लिए 153 बैलट यूनिट, 153 कंट्रोल यूनिट एवं 176 वीवीपैट का आवंटन, 63- शिमला शहरी के लिए 129 बैलेट यूनिट, 129 कंट्रोल यूनिट एवं 149 वीवीपीएटी का आवंटन, 64- शिमला ग्रामीण के लिए 190 बैलट यूनिट, 190 कंट्रोल यूनिट एवं 218 वीवीपैट का आवंटन, 65- जुब्बल कोटखाई के लिए 184 बैलट यूनिट, 184 कंट्रोल यूनिट एवं 213 वीवीपैट का आवंटन, 66- रामपुर के लिए 226 बैलेट यूनिट, 226 कंट्रोल यूनिट एवं 256 वीवीपीएटी का आवंटन तथा रोहडू के लिए 181 बैलट यूनिट, 181 कंट्रोल यूनिट एवं 205 वीवीपैट मशीनों का आवंटन किया गया है।

उन्होंने कहा कि इस प्रथम रेंडमाइजेशन में मशीनों का आवंटन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए किया गया है इसके उपरांत दूसरे रेंडमाइजेशन में मशीनों का आवंटन मतदान केंद्रों के लिए किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिला शिमला में कुल 1044 मतदान केंद्र स्थापित किए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *