November 24, 2024

कांगड़ा जिला में विस चुनावों के लिए चार व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त : डॉ निपुण जिंदल

0

व्यय पर्यवेक्षकों ने की व्यय निगरानी टीमों के साथ बैठक

धर्मशाला / 18 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

चुनावों की दृष्टि से व्यय पर्यवेक्षकों ने जिला कांगड़ा में निष्पक्ष तथा स्वतंत्र चुनाव प्रक्रिया के लिए निर्चाचन आयोग की अनुपालना सुनिश्चित करने हेतु व्यय निगरानी टीमों के साथ बैठक कर उचित दिशा निर्देश दिए।

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ निपुण जिंदल ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा साधारण निर्वाचन-2022 के दौरान राजनैतिक दलों तथा निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों द्वारा निर्वाचन से सम्बन्धित व्यय की निगरानी हेतू भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिला कांगड़ा में चार व्यय पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया गया है। जिनमें विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 6-नूरपुर, 7-इंदौरा, 8-फतेहपुर व 9-ज्वाली के लिए श्री टी अयाम परूमल, 10-देहरा, 11-जसवां परागपुर व 12-ज्वालामुखी के लिए श्री नितिन कुमार, 13-जयसिंहपुर, 14-सुलह, 19- पालमपुर व 20-बैजनाथ के लिए सुश्री पांडे मोनिका तथा 15-नगरोटा, 16-कांगड़ा, 17-शाहपुर व 18-धमशाला के लिए श्री सुशांत कुमार जिला कांगड़ा में दिनाँक 17 अक्तूबर, 2022 को पहुँच चुके हैं।

डॉ निपुण जिंदल ने बताया कि कोई भी व्यक्ति, राजनैतिक दल या निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी विधानसभा साधारण निर्वाचन-2022 के लिए निर्वाचन व्यय से सम्बन्धित विषयों के बारे में अपने सुझाव अथवा शिकायत हेतु व्यय पर्यवेक्षकों को उन्हें आवंटित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों से सम्बन्धित मोबाईल या दूरभाष नम्बरों पर सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि टी अयाम परूमल से 8091404776/01893295063, नीतिन कुमार से 7018422805/01970233498, सुश्री पांडे मोनिका से 7018152113/01894230603 तथा सुशांत कुमार से 7018145511/01892226455  पर संपर्क किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि चुनावों के कुश्ल संचालन हेतु जिले में हर प्रकार की व्यवस्था को सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के प्रयासों को सफल बनाने हेतु समाज की सहभागिता अति आवश्यक है तथा निष्पक्ष चुनाव हेतु प्रशासन का सहयोग अपनी जिम्मेदारी निभाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *