November 24, 2024

जिला ऊना में 4,23,350 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग : DC

0

चुनाव आचार सहिंता लागू होने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने की प्रैस कॉन्फ्रैंस

ऊना / 15 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

आगामी विधानसभा चुनावों में ऊना जिला के कुल 4,23,350 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 2,14,391 पुरुष तथा 2,08,956 महिला मतदाता शामिल हैं जबकि तीन ट्रांसजेंडर मतदाता हैं। इनके अतिरिक्त 6735 सर्विस वोटर भी अपने मताधिकार का प्रयोग करें। गत विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार के विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की संख्या 32,012 अधिक है।

यह जानकारी उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऊना राघव शर्मा ने आगामी विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान दी।उपायुक्त ने बताया कि 14 अक्टूबर 2022 को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा हिमाचल प्रदेश में चुनावों की घोषणा के पश्चात जिला में तुरंत प्रभाव से चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है।

उन्होंने बताया कि 17 अक्टूबर 2022 को निर्वाचन आयोग द्वारा चुनावी अधिसूचना जारी की जाएगी तथा 25 अक्टूबर 2022 तक नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं। 27 अक्टूबर 2022 को दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की जांच  होगी तथा 29 अक्टूबर 2022 को नाम वापस लिए जा सकते हैं। मतदान की प्रक्रिया 12 नवंबर 2022 को होगी तथा मतगणना 8 दिसंबर 2022 को होगी। 10 दिसंबर 2022 तक चुनाव संबंधी प्रक्रिया को पूर्ण किया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ऊना जिला में कुल 515 मतदान केंद्र हैं, जिनमें से 54 मतदान केंद्र अति संवेदनशील, जबकि 112 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं। इसके अलावा 349 मतदान केंद्र सामान्य श्रेणी के हैं। उन्होंने बताया कि चुनावों के दृष्टिगत ऊना जिला को 45 सेक्टरों में बांटा गया है। राघव शर्मा ने जानकारी दी कि ऊना जिला में 3417 दिव्यांग मतदाता, 80 वर्ष से अधिक आयु के 10,910 तथा 100 वर्ष से अधिक आयु के 135 मतदाता है।

उन्होंने बताया कि 80 वर्ष से अधिक आयु तथा दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा उन्हें पोस्टल बैलट पेपर के माध्यम से भी मतदान करने की सुविधा प्रदान की है, जोकि चुनाव संबंधी अधिसूचना यानी 17 अक्टूबर 2022 के पश्चात 5 दिन के भीतर फॉर्म 12 डी के माध्यम से पोस्टल बैलट पेपर हासिल कर सकते हैं।

इस संबंध में संबंधित बीएलओ तथा निर्वाचन अधिकारियों (एसडीएम) को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इस प्रक्रिया के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 5-5 टीमें निर्धारित की गई हैं, जो घर-घर जाकर 80 वर्ष या इससे अधिक आयु तथा दिव्यांग मतदाताओं से पोस्टल बैलट पेपर प्राप्त करेंगे। इसके अलावा जिला में पांच ऐसे मतदान केंद्र स्थापित होंगे जहां पर दिव्यांग पोलिंग स्टाफ द्वारा मतदान प्रक्रिया को अंजाम दिया जाएगा।

उपायुक्त राघव शर्मा ने बताया कि चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र की मतगणना राजकीय महाविद्यालय अंब में, गगरेट विधानसभा क्षेत्र की मतगणना राजकीय बहुतकनीकी संस्थान गगरेट में तथा ऊना, हरोली व कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना राजकीय महाविद्यालय ऊना में होगी।7 दिन में जमा करवाएं हथियारजिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी दी कि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार सभी लाइसेंस धारक हथियार रखने वाले व्यक्तियों को चुनावी घोषणा के 7 दिन के अंदर अपने हथियार नजदीकी पुलिस थाना में जमा करवाने होंगे।

उन्होंने बताया कि ऊना जिला में 5208 लाइसेंस प्राप्त हथियार धारक है।उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में दो महिला बूथ स्थापित किए जाएंगे, जहां पर सभी महिला कर्मचारी मतदान प्रक्रिया को अंजाम देंगी। इसके अतिरिक्त दो मॉडल मतदान केंद्र स्थापित होंगे, जहां पर बेहतरीन मतदान प्रतिशत के साथ साथ युवा मतदाताओं को मतदान के लिए विशेष रूप से प्रेरित किया जाएगा।इस बार विधानसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्येक उम्मीदवार के लिए 40 लाख रुपए अधिकतम खर्च निर्धारित किया गया है, जिसकी निगरानी के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न स्तर की टीमें गठित की गई है।

उन्होंने बताया कि ऊना जिला के सभी 515 मतदान केंद्रों पर 2472 अधिकारी व कर्मचारी मतदान प्रक्रिया में ड्यूटी देंगे तथा सुरक्षा के भी पर्याप्त इंतजाम किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 1200 पुलिसकर्मी तथा 27 सीआरपीएफ कंपनियां इसमें सुरक्षा संबंधी सहयोग करेंगे।

उन्होंने बताया कि ऊना जिला में 166 माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं तथा 272 मतदान केंद्रों का लाइव वेबकास्ट किया जाएगा।हेल्पलाइन नंबर किए गए जारीउन्होंने बताया कि चुनाव आचार संहिता लागू होने के तुरंत बाद सरकारी कार्यालय भवनों व परिसरों, सार्वजनिक स्थलों तथा निजी स्थलों पर से होर्डिंग हटाने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है तथा तय समय सीमा में इसे पूर्ण कर लिया जाएगा।

चुनाव प्रक्रिया से संबंधित किसी भी शिकायत व सुझाव के लिए हेल्पलाइन नंबर 225601, 225602, 225603, 225604 के अलावा टोल फ्री नंबर 18001808063 निर्धारित किए गए हैं। इसके अलावा सी-विजल ऐप को  आरंभ कर दिया गया है, जिसके माध्यम से भी कोई भी व्यक्ति रियल टाइम में फोटो और वीडियो के माध्यम से चुनाव आचार संहिता की उल्लंघन के संबंध में अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं जिनका निराकरण 100 मिनट के अंदर किया जाएगा।इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त ऊना डॉ अमित शर्मा, तहसीलदार निर्वाचन सुमन कपूर उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *