November 24, 2024

पंचायत समिति के लिए खण्ड मुख्यालय पर दाखिल होंगे नामांकन : डीसी

0

झज्जर / 13 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार 14 अक्टूबर से आरंभ होगी। जिला में पंचायत समिति के सदस्य पद का चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार संबंधित खण्ड मुख्यालय पर बीडीपीओ कार्यालय में नामांकन दाखिल कर सकेंगे। जिला के सभी सात खण्ड नामत: झज्जर, बहादुरगढ़, बेरी, बादली, मातनहेल, साल्हावास व माछरौली के लिए रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए जा चुके हैं।

 कैप्टन शक्ति सिंह पंचायत समिति के लिए नियुक्त रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की जानकारी देते हुए बताया कि खण्ड झज्जर के लिए एसडीएम रविंद्र कुमार को रिटर्निंग अधिकारी तथा तहसीलदार नरेंद्र दलाल को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है। इसी प्रकार पंचायत समिति बहादुरगढ़ के लिए बहादुरगढ़ के एसडीएम अनिल कुमार यादव को रिटर्निंग अधिकारी तथा जरनैल सिंह यादव ईओ नगर परिषद बहादुरगढ़ को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है। पंचायत समिति बेरी के लिए एसडीएम रविंद्र मलिक को रिटर्निंग अधिकारी तथा नायब तहसीलदार अशोक कुमार को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है।

उन्होंने बताया कि पंचायत समिति बादली के लिए एसडीएम विशाल कुमार रिटॢनंग अधिकारी व श्रीनिवास तहसीलदार को सहायक रिटर्निंग अधिकारी, पंचायत समिति मातनहेल के लिए डीआरओ प्रमोद चहल को रिटर्निंग अधिकारी व अशोक कुमार तहसीलदार को सहायक रिटर्निंग अधिकारी, पंचायत समिति साल्हावास के लिए विपिन कुमार डीएफओ को रिटर्निंग अधिकारी व ईश्वर सिंह नायब तहसीलदार को सहायक रिटर्निंग अधिकारी तथा पंचायत समिति माछरौली के लिए जीएम रोडवेज एनके गर्ग को रिटर्निंग अधिकारी व जितेंद्र नायब तहसीलदार को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है।

वहीं डीईटीसी (जीएसटी) एनआर फूले व डीईटीसी (एक्साइज)लक्ष्मी नारायण को रिजर्व में रिटर्निंग अधिकारी तथा मनोज तहसीलदार बेरी व यशवीर मोर एईटीओ को सहायक रिटर्निंग अधिकारी रिजर्व रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *