मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज शिमला स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत खरीदी गई टेंपो ट्रैवलर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
शिमला / 13 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत
शहरी विकास, आवास, नगर नियोजन, संसदीय कार्य, विधि, एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज शिमला स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत खरीदी गई टेंपो ट्रैवलर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उन्होंने कहा कि शिमला स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत इस से पूर्व 18 इनोवा टैक्सी को शहर के अलग अलग जगहों से चलाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त मिशन के अंतर्गत 20 इलेक्ट्रिक बसों की खरीद प्रक्रिया भी जारी है जो जल्द ही सड़कों पर देखने को मिलेंगी।उन्होंने कहा कि इन सभी गाड़ियों का संचालन हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा किया जा रहा है। इन गाड़ियों के आने से निगम की यहां पर चलने वाली बसें अन्य जगह पर चला सकते हैं।
उन्होंने कहा कि राइड विद प्राइड टैक्सियां शिमला की प्रतिबंधित और वर्जित सड़कों पर चलती है। इन सड़कों पर बिना परमिट के कोई भी व्यक्ति निजी वाहन नहीं दौड़ा सकता। इससे आम लोगों को शिमला के विभिन्न उप नगरों से शिमला शहर पहुंचने में परेशानी होती है। ऐसे में शहर के वृद्धजन, महिलाएं, बच्चे एवं दिव्यांगजन इनोवा टैक्सियों एवं टेंपो ट्रैवलर के माध्यम से सीधे रिज व मॉल रोड पर पहुंच सकेंगे।
उन्होंने कहा कि शिमला शहर की विकास तथा लोगों की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।इस अवसर पर प्रबंध निदेशक शिमला स्मार्ट सिटी मिशन मनमोहन शर्मा, मंडल अध्यक्ष राजेश शारदा एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।