नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में जिला ऊना की सड़कों पर विश्व हिंदु परिषद की अगुवाई में निकली समर्थन रैली
ऊना / 30 दिसम्बर / एन एस बी न्यूज़
राष्ट्रीय नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में जिला ऊना की सड़कों पर आई सपोर्ट सीएए भारत माता की जय के नारों के साथ विशाल रैली निकाली गई। विश्व हिंदु परिषद की अगुवाई में निकली यह समर्थन रैली इंदिरा मैदान से शुरू होकर बस स्टैंड से रोटरी चौक होते हुए एमसी पार्क में संमन्न हुई। रैली को संबोधित करते हुए विहिप के प्रांतीय सहसचिव सुनील जसवाल ने कहा कि सीएए को लेकर किसी प्रकार की अफवाह में नहीं आना चाहिए।
उन्होंने कहा कि यह कानून किसी से नागरिकता छीनने के लिए नहीं है बल्कि तीन देशों में जो अल्प संख्यक प्रताडि़त हो रहे हैं। उन्हें नागरिकता देने के लिए पहले से मौजूद प्रावधानों में कुछ छुट दी गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस व वामपंथी इस कानुन पर गुमराह पूर्वक प्रचार करने का प्रयास कर रहे हैं, मुसलमानों को भयभीत किया जा रहा है। राजनीतिक एजेंडे के लिए देश मेें हिंसक आंदोलन करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में रहने वाले नागरिक को इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सीएए राष्ट्रहित में है और हम एनआरसी जब आएगा तो हम उसका भी समर्थन करेंगे। बजरंग दल के राज्य संयोजक तुषार डोगरा ने कहा कि भारत से किसी मुसलमान को निकालने के लिए यह कानून नहीं है।
उन्होंने कहा कि इस कानून के तहत तीन देशों के अल्पसंख्यक हिंदु, सिक्ख, ईसाई, पारसी, बौद्ध व जैन को नागरिकता देने के लिए कुछ वर्षों की छूट दी गई है। उन्होनें कहा कि एनआरसी सीएए अलग 12 दिसंबर 2019 से पूरे देश में लागू हो चूका है जबिक एनआरसी कांग्रेस के ही पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के असमगण परिषद के समझोते के चलते लागू हुआ है। उन्होंने कहा कि घुसपैठिए अगर बाहर निकलते हैं तो कांग्रेस व विपक्षी दलों को क्या दिक्कत है। इस अवसर पर विहिप के जिलाध्यक्ष निर्मल ठाकुर ने रैली को समर्थन देने पर सभी सामाजिक व धार्मिक संगठनों का धन्यावाद जताया।
उन्होंने कहा कि जरूरत पडऩे पर हर जगह ऐसे विशाल प्रदर्शन होंगे। इस अवसर पर राजपूत सभा के अध्यक्ष भूपेंद्र ठाकुर ने सीएए का समर्थन करते हुए देश विरोधी ताकतों को चेताया कि वे अफवाहें फैलाने से बाज आएं। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, उद्योग निगम के उपाध्यक्ष प्रो राम कुमार, कंवर यशपाल सिंह, अमित मोदगिल, सुनील शर्मा, सुभाष वशिष्ठ, रधु नाथ ठाकुर, अनिल भारद्वाज, शिव दत्त वशिष्ठ, चंदन शर्मा, हर्ष शर्मा, वशिष्ठ कालिया, सुनिधी शर्मा, नवदीप ठाकुर, ओम प्रकाश कहोल, राजीव भनोट, प्रिंस राजपुत, हरीश शर्मा, विक्रम ठाकुर, अजय राणा, आशुतोष, राजन सहोड़, मास्टर चमन लाल चौधरी, विक्रम चब्बा, राकेश शर्मा, मुकेश शर्मा, डा. सुभाष शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।
इन संगठनों का रहा समर्थन
सीएए के समर्थन मे निकली रैली को राजपूत सभा, ब्राह्मण कल्याण सभा, युवा ब्राह्मण कल्याण सभा, भारतीय जनता पार्टी, संयुक्त व्यापार मंडल ऊना, विद्यार्थी परिषद, ऊना जनहित मोर्चा, युवा मोर्चा, बालाजी क्रांति सेना, भारतीय मजदूर संघ, परशुराम युवा वाहिनी, क्षत्रीय महा सभा, धर्म प्रसार संगठन, राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच, शिव सेना, दुर्गा वाहिनी, मातृ शक्ति, बजरंग दल सहित सामाजिक व धार्मिक संगठनों ने समर्थन दिया।