November 24, 2024

मंत्री बिक्रम सिंह ने शिमला से मनाली के लिए वोल्वो बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया

0

शिमला / 11 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

उद्योग, परिवहन, श्रम एवं रोजगार मंत्री बिक्रम सिंह ने आज आईएसबीटी टूटीकंडी शिमला से शिमला से धर्मशाला एवं शिमला से मनाली के लिए वोल्वो बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।उन्होंने बताया कि हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा हाल ही में 22 वोल्वो बसों की खरीद प्रक्रिया जारी है जिसमें से 7 बसें शिमला पहुंच चुकी है एवं अन्य जल्द ही परिवहन निगम के बेड़े में शामिल हो जाएगी।

इन बसों को दो धर्मशाला डिपो तथा दो कुल्लू डिपो में शामिल किया गया है तथा अन्य बसों को शिमला डिपो में ही रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश ही नहीं बल्कि अन्य प्रदेशों में भी वोल्वो बस सेवा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत हैं। इसके अतिरिक्त वोल्वो बस सेवा को एयरपोर्ट के साथ जोड़ने के भी प्रयास किए जा रहे हैं ताकि लोगों को इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त हो सके।

उन्होंने कहा कि परिवहन निगम द्वारा आने वाले त्योहारों के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा हेतु अतिरिक्त बस सेवाएं दिल्ली, चंडीगढ़ एवं बद्दी से चलाई जाएगी। वर्तमान में जानकारी के अनुसार 21 एवं 22 अक्टूबर को दिल्ली एवं चंडीगढ़ से अधिकतर बस सेवाएं बुक हो चुकी है इसलिए उक्त स्थानों से अतिरिक्त बस सेवाएं यात्रियों की सुविधा के लिए ऑनलाइन की जा रही है साथ ही त्योहारी सीजन के उपरांत यात्रियों के लिए 26, 27 एवं 28 अक्टूबर को अतिरिक्त बस सेवाएं ऑनलाइन की जा रही है ताकि यात्रियों को त्योहारी सीजन के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े।

उन्होंने कहा कि शिमला शहर को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए 50 इलेक्ट्रिक बसें खरीदी गई है। इसके अतिरिक्त स्मार्ट सिटी मिशन शिमला के सहयोग से 25 अतिरिक्त इलेक्ट्रिक बसों की खरीद प्रक्रिया भी जारी है। शिमला से धर्मशाला एवं शिमला से मनाली वोल्वो बस सेवा की समय सारणी।

परिवहन मंत्री ने बताया कि शिमला से धर्मशाला बस सेवा प्रातः 11:30 बजे शिमला से चलेगी जो बिलासपुर-हमीरपुर – कांगड़ा होते हुए 8 घंटे का सफर तय कर सायं 7:30 बजे धर्मशाला पहुंचेगी। वहीं धर्मशाला से प्रतिदिन दोपहर 12:00 बजे चलकर कांगड़ा- हमीरपुर एवं बिलासपुर होते हुए 8 घंटे का समय तय कर सायं 8 बजे शिमला पहुंचेगी। जिसमें एक तरफ का किराया 939 रुपए निर्धारित किया गया है।

उन्होंने कहा कि वही शिमला से मनाली वोल्वो बस सेवा सायं 8:30 बजे शिमला से चलकर बिलासपुर- मंडी एवं कुल्लू होते हुए 9 घंटे का सफर तय कर प्रातः 5:30 बजे मनाली पहुंचेगी, वही मनाली से रात्रि 9:00 बजे चलकर कुल्लू- मंडी- बिलासपुर होते हुए 9 घंटे का सफर तय कर सुबह 6:00 बजे शिमला पहुंचेगी। जिसमें एक तरफ का किराया 1018 रुपए निर्धारित किया गया है।

इस अवसर पर प्रबंध निदेशक संदीप कुमार, महाप्रबंधक पंकज सिंघल, डीएम विनोद ठाकुर, डीडीएम पवन शर्मा, देवा साय नेगी, आरएम विनोद शर्मा, अंकुर वर्मा, विनीता वर्मा, अधिशाषी अभियंता मदन चौहान एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *