November 24, 2024

सीएम ने वर्चुअली किए 69.96 करोड़ की परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास

0

ऊना / 11 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज कुल्लू से वर्चुअल माध्यम से जिला ऊना को 69.96 करोड़ रूपये की सौगात दी। उन्होंने जिला के लिए कुल 13 परियोजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन किए। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने ऊना विधानसभा क्षेत्र के तहत 1.36 करोड़ रूपये से निर्मित क्षेत्रीय अस्पताल ऊना परिसर में छह टाइप टू क्वाटर्ज़, 16.15 करोड़ रूपये से चिंतपूर्णी-तलवाड़ा रोड़ भरवाई से पक्का टियाला तक सड़क, 16.93 करोड़ रूपये से उठाऊ बेहड़ जसवां, धर्मशाला महंतां,

बीजापुर व तलवाल जलापूर्ति परियोजना, 1.46 करोड़ रूपये से उठाऊ जलापूर्ति योजना सलूरी और 3.77 करोड़ रूपये से बनी उठाऊ जलापूर्ति योजना ग्राम पंचायत नेहरी-नौरंगा व सलाना-मस्लाना का लोकार्पण किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने 2.82 करोड़ रूपये से बनने वाले स्टाफ क्वाटर्ज़ भवन चिंतपूर्णी, 11.73 करोड़ रूपये से हरोली विधानसभा क्षेत्र के तहत बीत क्षेत्र में छूटे हुए गांवों के लिए बीत सिंचाई परियोजना, 7.23 करोड़ रूपये की लागत से गगरेट विधानसभा के तहत डंगोह, भद्रकाली, नकड़ोह, बवेहड़ मरवाड़ी व रायपुर में 12 टूयबवैल लगाने की परियोजना,

5.29 करोड़ रूपये से गांव जीतपुर बेहड़ी, कुनेरन, गोंदपुर बनेहड़ा, कड व बडोह में आठ टयूबवैलों के सुधारीकरण की परियोजना तथा  3.18 करोड़ रूपये से गगरेट विस में विभिन्न जल आपूर्ति परियोजनाओं के सुदृढ़ीकरण और आधारभूत बुनियादी ढांचों के निर्माण जैसी परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया।कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला परिषद हॉल ऊना, दौलतपुर चौक, बीडीओ कार्यालय अंब तथा मिनी सचिवालय हरोली में किया गया। जिला परिषद हॉल ऊना में जिला परिषद अध्यक्ष नीलम कुमारी, हरोली में एचपीएसआईडीसी उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार, अंब में विधायक बलबीर सिंह तथा दौलतपुर चौक में विधायक राजेश ठाकुर मुख्यतिथि रहे। 

जिला परिषद हॉल ऊना में जिला परिषद अध्यक्ष नीलम कुमारी ने सभी विकासात्मक परियोजनाओं की सौगात के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ने प्रदेश के कोने-कोने तक विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाया है। सरकार ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं, जिससे समाज के सभी वर्गों को लाभ मिला है। इस अवसर पर भाजपा मंडलाध्यक्ष हरपाल सिंह गिल, नगर परिषद अध्यक्ष पुष्पा देवी, एपीएमसी चेयरमैन बलबीर सिंह बग्गा, जिला परिषद सदस्य अशोक धीमान, उपायुक्त ऊना राघव शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *