November 24, 2024

विकासोन्मुखी योजनाओं के लिए स्मरण किया जाएगा वर्तमान सरकार का कार्यकाल- डॉ. सैजल

0

सोलन / 10 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार का कार्यकाल पूर्ण होने वाला है। सरकार का यह कार्यकाल समाज के कमजोर वर्गों के कल्याण के उद्देश्य से शुरू की गई विभिन्न विकासोन्मुखी योजनाओं के लिए स्मरण किया जाएगा। डॉ. सैजल आज यहां कसौली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत चामत भड़ेच में राजकीय उच्च पाठशाला चामत भडे़च का विधिवत शुभारंभ करने के उपरांत जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

आयुष मंत्री ने कहा कि दैनिक वेतन भोगियों की दिहाड़ी में 50 रुपये प्रतिदिन की वृद्धि की गई है और पैरावकर्ज को आर्थिक राहत प्रदान करते हुए उनके मानदेय में रिकॉर्ड वृद्धि की गई है। उन्होंने कहा कि विभिन्न श्रेणियों की सामाजिक सुरक्षा पेंशन में वृद्धि की गई है और इस योजना पर पिछली कांग्रेस सरकार द्वारा 400 करोड़ रुपये की तुलना में वर्तमान सरकार 1300 करोड़ रुपये से अधिक वित्तीय लाभ प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकारों ने यह सुनिश्चित किया है कि राज्य में विकास की गति निर्बाध जारी रहे।

इसके पश्चात, डॉ. सैजल ने ग्राम पंचायत देवठी में लगभग 48 लाख रुपये के विभिन्न विकास योजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास किए। उन्होंने देवठी में 12 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित पटवार वृत्त तथा शतल में 04 लाख 50 हजार रुपये की लागत से निर्मित बरड सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। इसके अतिरिक्त 13 लाख 50 हजार रुपये की लागत से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन बशाड़, 10 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन शतल, 07 लाख 50 हजार रुपये की लागत से निर्मित होने वाले रास्ते का शिलान्यास किया।

देवठी में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए डॉ. सैजल ने कहा कि यह आश्चर्यजनक है कि कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान गरीबों और समाज के कमजोर वर्गों के कल्याण के प्रति कोई ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार गंभीर रूप से बीमार मरीजों के परिवारों को सहारा योजना के अन्तर्गत 3000 रुपये प्रतिमाह, मुख्यमंत्री शगुन योजना के तहत बीपीएल परिवार की लड़की को 31000 रुपये,

मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन, हिमकेयर योजना के अन्तर्गत 05 लाख का स्वास्थ्य बीमा प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में महिलाओं को बस किराए में 50 प्रतिशत की छूट और प्रत्येक घरेलू उपभोक्ता को 125 यूनिट मुफ्त बिजली भी प्रदान कर रही है।डॉ. सैजल ने महिला मंडल देवठी और शतल को क्रमशः 11-11 हजार रूपये की राशि अपनी ऐच्छिक निधि से देने की घोषणा की।

इस अवसर पर कृषि उपज विपणन समिति सोलन के अध्यक्ष संजीव कश्यप, कसौली भाजपा मंडल के अध्यक्ष कपूर सिंह वर्मा, दुग्ध सुधार सभा समिति के अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा, प्रधान ग्राम पंचायत चामत भडे़च गणेश दत्त शर्मा, पूर्व प्रधान इंद्र दत्त शर्मा, उप निदेशक उच्च शिक्षा जगदीश नेगी, मुख्याध्यापक बी.एल. नेगी, प्रधान ग्राम पंचायत देवठी शालिनी शर्मा, उप प्रधान राजेश ठाकुर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *