महेन्द्र सिंह ठाकुर ने किए धर्मपुर क्षेत्र में करोड़ों रुपये की योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास
मंडी / 1 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत
जल शक्ति, बागबानी,राजस्व व सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के निचले क्षेत्रों के किसानों व बागवानों की आर्थिकी को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रदेश में भारत सरकार द्वारा प्रायोजित व एडीबी द्वारा पोषित एचपी शिवा प्रोजेक्ट की शुरूआत की गई है। इसके माध्यम से प्रदेश के सात जिलों में बागवानी से किसानों की आर्थिकी को बल प्रदान करने को पहले चरण में 1300 करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत हुई है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के निचले क्षेत्रों के लिए यह प्रोजेक्ट न केवल बागवानी के नए द्वार खोल रहा है बल्कि शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए घर बैठे स्वरोजगार का भी एक अहम जरिया साबित हो सकता है। उन्होंने बेरोजगार युवाओं के साथ-साथ किसानों व बागवानों से बड़े स्तर पर एचपी शिवा प्रोजेक्ट के साथ जुडऩे का आहवान किया।जल शक्ति मंत्री ने यह जानकारी आज धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र के बनेरडी,झरेड़ा,कुलहाण,बालहड़ा,छिड,जाजर,द्रुमण,उभक,गियूण, बंजाल, लंगेहर, ठाणा,बनाल में जन समूहों को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी ।
उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत 6 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली जल शक्ति उपमंडल मंडप की विभिन्न पेयजल योजनाओं का भूमि पूजन, 70 लाख रुपये से निर्मित पीडब्लयूडी विश्राम गृह बनेरडी के प्रथम तल का उदघाटन, 33 लाख रुपये की लागत से बनने वाले पंचायत घर बनेरडी का भूमि पूजन, पशु चिकित्सालय बनेरडी का शुभारंभ, 51 लाख रुपये से बनने वाली सम्पर्क सड़क गांव बालहड़ा का भूमि पूजन तथा 1.34 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली गियूण पुल से जनीतरी माता मंदिर सड़क का भूमिपूजन किया व 5.84 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली मंडप उपमंडल की पुरानी पेयजल योजनाओं के सुदृढ़ीकरण का भूमि पूजन भी किया ।
जल शक्ति मंत्री ने कहा कि हर गांव-घर तक सिंचाई, पेयजल, सड़कों का जाल बिछाना उनकी उच्च प्राथमिकता रही है। आज धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र के संधोल व धर्मपुर में 100-100 बिस्तरों के अस्पताल, मंडप व टिहरा में 50-50 बिस्तरों के अस्पताल ,मढ़ी में 30 बिस्तरों के सिविल अस्पताल बनाए गए।संधोल, धर्मपुर व टिहरा मे मिनी सचिवालय बनाए, अनेकों पुलों का निर्माण किया गया । कहाकि सब जज कोर्ट धर्मपुर में शीघ्र ही कार्य करेगा तथा इसके सहित अनेकों बड़े-बड़े जिला स्तरीय कार्यालय यहाँ खोले गए,दो केन्द्रीय विद्यालय संधोल व धर्मपुर में तथा प्रदेश का पहला अटल आदर्श आवासीय विद्यालय मढ़ी में खोला गया । ।
जल शक्ति मंत्री ने कहा कि सड़कें विकास की भाग्य रेखाएं होती हैं और सड़कों के बनने से समूचे क्षेत्र का विकास होता है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि सड़क के निर्माण के लिए स्वेच्छा से भूमि दान करें ताकि हरेक गांव को सड़क सुविधा से जोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र के घर-गांव तक सड़क पहुंचाने का हर संभव प्रयास किया गया । उन्होंने कहा कि धार्मिक पर्यटन पर बल दिया जा रहा है तथा क्षेत्र के धार्मिक स्थलों बाबा कमलाहिया, जनीतरी माता, सकरैणी माता, जालपा माता, मनसा देवी, शीतला माता, कंचना माता, नैणा माता, अवाहदेवी माता, शिव मंदिर कांडा पतन सहित अन्य सभी धार्मिक स्थलों को लोगों के दर्शानार्थ हेतु एक सर्किट बनाया जाएगा ।
उन्होंने बताया कि कुमाहरड़ा तथा साथ लगते क्षेत्र में 500 सेब के पौधे लगाने का ट्राईल किया है तथा इसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं । ऐसी संभावना है कि भविष्य में यह क्षेत्र सेब उत्पादन में भी अग्रणी बन पाएगा ।बनेरडी क्षेत्र मे उच्च प्रजाति प्लम ब्लैक अम्बर के पौधे भी लगाए गए हैं ।उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र के सिंचाई हेतु 22 करोड़ रुपये की सिंचाई की कार्ययोजना बनाई गई है ताकि किसानों को बेहतर पैदावार मिल सके।
जल शक्ति मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व एवं सफल प्रयासों का परिणाम है, जो आज समूचे प्रदेश में शानदार प्रगति हुई है तथा कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की रहुनमाई में प्रदेश में दोबारा भाजपा सरकार सत्तासीन होगी व विकास को और गति मिलेगी ।
उन्होंने कहा कि साल 1948 में प्रदेश की सड़कों की कुल लंबाई करीब 228 किलोमीटर थीं वहीं, वर्तमान में प्रदेश की सड़कों की लंबाई 39 हजार किलोमीटर से ज्यादा हो गई है और 2326 पुल निर्मित किए हैं। जल शक्ति मंत्री ने कहा कि प्रदेश में जल जीवन मिशन के अंतर्गत 95 प्रतिशत से अधिक परिवारों को पेयजल के नए नल कनेक्शन लगाए हैं। गत अढ़ाई साल में प्रदेश में 8.88 लाख से अधिक परिवारों को नये नल कनेक्शनों से समुचित स्वच्छ पेयजल आपूर्ति की जा रही है।
इस मौके पर महेंद्र सिंह ठाकुर ने विभिन्न स्थानों पर लोगों की समस्याएं भी सुनी और संबंधित विभाग के अधिकारियों को समाधान करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर उन्होंने मधुमक्खी पालन के प्रशिक्षणार्थियों को सर्टिफिकेट भी वितरित किए ।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष लेखराज, जिला परिषद सदस्य जगदीश बिटटा, ग्राम पंचायत बनेरड़ी की प्रधान मीरा देवी,प्रधान सरसकान उमेश ठाकुर, कुम्हारडा के उप-प्रधान प्रकाश सकलानी,पूर्व प्रधान कृष्ण कुमार, ईंदरा देवी अधिशासी अभियंता जल शक्ति राकेश पराशर, अधिशाषी अभियन्ता पीडब्लयूडी जे पी नायक,अधिशाषी अभियंता विद्युत सुनील चंदेल, एस एम एस हॉर्टिकल्चर डॉ रमेश ठुकराल सहित पंचायती राज संस्थानों के पदाधिकारी, पार्टी पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे