November 24, 2024

आदित्य नेगी की अध्यक्षता में आज यहां राष्ट्रीय न्यास अधिनियम-1999 के अंतर्गत गठित स्थानीय स्तरीय समिति की बैठक

0

शिमला / 1 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी की अध्यक्षता में आज यहां राष्ट्रीय न्यास अधिनियम-1999 के अंतर्गत गठित स्थानीय स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन किया गया।उन्होंने कहा कि जिला में 113 दिव्यांगजनों को कानूनी संरक्षक नियुक्त किए गए है। उन्होंने बताया कि मानसिक मंदता, स्वलीनता, सेरेब्रल पक्षाघात तथा विधिक विकलांगता से ग्रस्त दिव्यांगजन जिनकी आयु 18 वर्ष या इससे अधिक हो उनको कानूनी संरक्षक प्रदान किया जाता है, जिसमें दिव्यांग व्यक्ति के माता-पिता, भाई बंधु अथवा एनजीओ भी हो सकता है।

उन्होंने बताया कि जिला में आज एक नए मामले को कानूनी संरक्षक नियुक्त किए गए है।
उन्होंने जिला कल्याण अधिकारी को कानूनी संरक्षकों की छानबीन कर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए ताकि दिव्यांगों के अधिकारों का संरक्षण हो सके।इस अवसर पर जिला न्यायवादी, मुक्ता कश्यप, तहसील कल्याण अधिकारी कपिल शर्मा, चिकित्सा अधिकारी डॉ एचआर ठाकुर एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *