November 24, 2024

विश्वविद्यालय में ‘‘मोदी / 20ः ड्रीम्स मीट डिलीवरी’’ संगोष्ठी आयोजित

0

शिमला / 30  सितम्बर / न्यू सुपर भारत

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के विधिक अध्ययन संस्थान द्वारा ‘‘मोदी / 20ः ड्रीम्स मीट डिलीवरी’’ विषय पर संगोष्ठी आयोजित किया गया। इस संगोष्ठी के मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश के शहरी विकास मंत्री, श्री सुरेश भारद्वाज रहे। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता, श्री सुधांशु त्रिवेदी, सांसद (राज्यसभा) राष्ट्रीय प्रवक्ता, भारतीय जनता पार्टी तथा इस संगोष्ठी की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति, आचार्य सत प्रकाश बंसल रहे। कुलपति ने शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह देकर अतिथियों का स्वागत किया।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता, श्री सुधांषु त्रिवेदी, सांसद (राज्य सभा) राष्ट्रीय प्रवक्ता, भारतीय जनता पार्टी ने अपने सम्बोधन में कहा कि जब 2014 में मोदी जी सत्ता में आए तो उनका विचार क्या था, वह परिवर्तन सरकार बदलने के लिए नहीं था वह परिवर्तन विचार बदलने क लिए था। उन्होंने कहा कि जब मोदी जी ने अपना सबसे पहला भाषण 2014 में दिया उसमें उन्होंने जनधन योजना की बात की जिसमें छयालिस करोड़ लोगों के खाते खोले। उस भाषण में उन्होंने दो बाते बालीं थी एक स्वच्छता अभियान और दूसरा बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने जब सत्ता सम्भाली थी तो वो सिर्फ राजनीति करने के लिए नहीं सरकार बनाने के लिए नहीं बल्कि समाज बनाने के लिए थी।

मुख्य वक्ता ने कहा कि देष में स्वच्छ अभियान क्रान्ति प्रधान मन्त्री नरेन्द्र मोदी जी की देन है। भारतवर्ष मंे लिंग अनुपात में 29.10 प्रतिषत की बढ़ौतरी हुई है। उन्होंने कहा कि जब मोदी जी सत्ता में आए तो उन्होने कहा कि जो सक्षम/समृद्ध है वह अपनी गैस सप्सीडी छोड़ दें और उसके उपरान्त 1 करोड़ लोगों ने अपनी गैर सप्सीडी छोड़ दी और बदलाव की शुरूआत हो गई। उन्होंने कहा कि कैबिनेट सिक्योरिटी में महिला सदस्य बनी यह पहला मौका था, इस समय सर्वाधिक महिला मंत्री है तो इस समय है और सर्वाधिक महिला राज्यपाल है तो इस समय है और भारत की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु जी जो कि अनुसूचित जनजाति वर्ग से है, वनवासी समुदाय से है वह आज भारत के सर्वोच्च पद पर हैं, मोदी जी के इस आइडिया को उन्होंने वास्तविक में चरितार्थ किया।

    राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि भव्य राम मन्दिर का निर्माण हो रहा है जो 2024 तक पूरा हो जाएगा। आज मोदी जी के नेतृत्व में सरकारी नौकरी के साथ-साथ निजी क्षेत्रों में भी नौकरियों के द्वार खुले हैं इसके साथ ही स्वरोजगार के क्षेत्र में भी बढ़ौतरी हुई है। स्वरोजगार से कैसे रोजगार सृजित हो रहे हैं यह मोदी जी की सोच को दर्षाता है। उन्होंने कहा कि विश्व में जितनी भी संस्कृति हैं सभी में ईश्वर की परिकल्पना की है मगर उन सब में स्त्री तत्व को कहीं भी स्थान नहीं दिया गया है मगर भारतवर्ष एक ऐसा देश है जहां स्त्री तत्व को स्थान दिया गया है जिसमें मां सरस्वती, मां लक्ष्मी जैसी देवियों की इस देश में पूजा की जाती है। हमारे देश में अनेक रानियां रही, रानी दुर्गावती, रानी अहिल्या, स्त्री को प्रथम स्थान दिया गया है।

    मुख्य वक्ता ने कहा कि आजादी का अमृत काल में इस देष को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य प्रधान मन्त्री की दूरगामी सोच को दर्षाता है जिसके लिए सड़क, स्वास्थ्य, षिक्षा, बिजली इत्यादी मूलभूत सुविधाएं जो आज पारदर्षिता और ईमानदारी से देष के लोगों को मिल रही है इसके साथ जिन क्षेत्रोें में पानी की कमी वहां सोलर एनर्जी कैसे बने यह सोच प्रधान मन्त्री जी द्वारा लाई गई। आज देष के लगभग बहुत से क्षेत्र हैं जहां सोलर एनर्जी प्लांट के द्वारा बिजली पैदा की जा रही है और 2030 तक 300 गीगावॉट सौर उर्जा भारतवर्ष पैदा करेगा।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेष को फारमाहब बनाने में पूर्व प्रधानमन्त्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का बहुत योगदान रहा है, उसके बाद आज देष के प्रधानमन्त्री द्वारा हिमाचल प्रदेष को पूरे देष में बल्कड्रग फार्मा की बहुत बड़ी सौगात दी है जिससे कि देष को दवाईयां तैयार करने के लिए प्रयोग में लाए जाने वाले कच्चे माल की दूसरे देष पर निर्भरता खतम हो जाएगी, साथ ही प्रदेष के नौजवानों को रोजगार की अपार सम्भावनाएं मिलेंगी।

मोदी जी ने आयुर्वेदिक मेडिसिन को बढ़ावा देने के लिए आठ सौ करोड़ का बजट बनाया है जिससे हिमाचल प्रदेष जैसे प्राकृतिक औषधियों वाले क्षेत्र में यह कारगर सिद्ध होगा और जिससे कि प्रदेष में उद्योगों के साथ साथ रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। आज देष मोदी जी के नेतृत्व में हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है।  हमारा देष एक सषक्त देष के रूप में उभर कर सामने आया है, अब जमाना आंख झुकाकर नहीं बल्कि आंख में आंख डालकर बात करने का है चाहे वह सर्जीकल स्ट्राइक या फिर बालाकोट जैसी दुषमन देष को सबक सिखाने की बात हो। आज देष आत्म निर्भरता की ओर आगे बढ़ रहा है।

रक्षा क्षेत्र में आज ब्रहमोस जैसी शक्तिषाली मिसाईलों व हथियारों का निर्यात हमारा देष कर रहा है। आज हम ब्रिटेन को पछाड़ कर विष्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बने हैं और वह दिन दूर नहीं जब भारतवर्ष दुनिया की नम्बर एक अर्थव्यवस्था बनेगा बषर्ते कि हमारी युवा पीढ़ी अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होने के साथ अच्छे शोध कार्य कर आगे बढ़े। भारत निश्चित रूप से प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत का महान बनना तय है।

    इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, हिमाचल प्रदेश के शहरी विकास मंत्री, श्री सुरेश भारद्वाज ने अपने संबोधन में डॉ. सुधांशु त्रिवेदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि ‘‘मोदी / 20ः ड्रीम्स मीट डिलीवरी’’ एक पुस्तक मात्र नहीं है यह विचारों को सम्पूर्ण संग्रह है। उन्होंने कहा कि इस विश्वविद्यालय के पुस्तकालय में भी यह पुस्तक रखी जाए, जिस हेतु उन्होंने विधायक निधि से इस हेतु पचास हजार विश्वविद्यालय देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री कई वर्षों तक भारतीय जनता पार्टी के प्रभारी बन कर हिमाचल प्रदेश में रहे।

उन्होंने कहा कि मोदी जी के हृदय में हिमाचल प्रदेश बसता है और वह  हमेशा कहते हैं कि हिमाचल मेरा घर है। उन्होंने कहा कि उन्होंने हमें बताया कि चुनावों में किस प्रकार से कार्य किया जाता है। उन्होंने प्रधान मन्त्री के जन्म दिवस के सेवा पखवाड़े के रूप में मनाने की भी बात कही। इसी पखवाड़े के रूप में विष्वविद्यालय ‘‘मोदी / 20ः ड्रीम्स मीट डिलीवरी’’ का आयोजन हो रहा है। उन्होंने कहा कि हिन्दूस्तान में मोदी जी को आने के बाद यह चलता है है अब बदल गया है यह हो सकता है, यह कर सकते हैं। इस पुस्तक में हर प्रकार की उपलब्धियों का ब्यौरा दिया गया है।

     अपने संबोधन में कुलपति, आचार्य सत प्रकाश बंसल ने कहा कि ‘‘मोदी / 20ः ड्रीम्स मीट डिलीवरी’’ यह एक ऐसी पुस्तक है जिसमें आगामी 25 वर्षों में विकसित भारत बनाने का एजेंडा तैयार किया गया है। यह हमारा सौभाग्य है कि आज हमारे बीच में मुख्य वक्ता के रूप में ओजस्वी व्यक्तित्व सुधांषु जी विद्यमान है का स्वागत करता हूं। केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति होने के नाते वहां पर भी ‘‘मोदी / 20ः ड्रीम्स मीट डिलीवरी’’ के कार्यक्रम करवाए गए हैं और वहां पर प्रधानमंत्री जी की मन की बात के आज तक के जितने भी संस्करण हुए हैं उनके प्रसारण का संग्रहण केन्द्रीय विश्वविद्यालय द्वारा तैयार किया गया है।

कुलपति ने कहा कि यह एक पुस्तक नहीं बल्कि आने वाली पीढी़ के लिए प्रेरणा स्त्रोत है और हमारी युवा पीढ़ी इसी से प्रेरणा लेते हुए भारत को विकसित राष्ट्र में अपनी भूमिका निभाएगा। इस पुस्तक के 21 अध्याय हैं जिसमें नये भारत के निर्माण में प्रधानमन्त्री जी की दुर्गामी सोच को दर्षाया गया है और निष्चित रूप से आने वाले 25 वर्षों में हमारा देष विकसित राष्ट्र के साथ-साथ विष्वगुरू बनेगा।

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के विधिक अध्ययन केन्द्र के निदेशक, आचार्य शिव कुमार डोगरा ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया और कुलसचिव, श्री बलवान चन्द ने सभी अतिथियों का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर श्री बिहारी लाल शर्मा, प्रदेश सचिव, भारतीय जनता पार्टी, अधिष्ठाता योजना एवं प्राध्यापक मामले, आचार्य अरविंद कुमार भट्ट, कई अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष, निदेशक, प्राध्यापक वर्ग, कर्मचारी वर्ग व विद्यार्थी वर्ग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *