सोलन ज़िला में 19 जनवरी को 84204 बच्चों को पिलाए जायेगें पोलियो ड्राॅप्स
सोलन / 29 दिसम्बर / एन एस बी न्यूज़
सोलन ज़िला में पल्स पोलियो अभियान के तहत 19 जनवरी, 2020 को 84204 बच्चों को पोलिया प्रतिरक्षण दवा पिलाई जाएगी। यह जानकारी उपायुक्त सोलन केसी चमन ने इस संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए गत दिवस यहां दी।
केसी चमन ने कहा कि 19 जनवरी, 2020 को ज़िला में विभिन्न स्थानों पर बूथ स्थापित कर शून्य से पांच वर्ष तक आयुवर्ग के बच्चों को पोलियो ड्राॅप्स पिलाए जायेंगे। उन्होंने शून्य से पांच वर्ष तक के आयुवर्ग के बच्चों के अभिभावकों से आग्रह किया कि वे 19 जनवरी को बच्चों को पोलियो ड्राॅप्स पिलाने के लिए बूथ पर अवश्य लेकर आएं।
उपायुक्त ने कहा कि पोलियो प्रतिरक्षण टीका अभियान के तहत पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो ड्राप्स पिलाने के लिए जिला में कुल 440 बूथ स्थापित किए जाएंगे। जिला के विभिन्न प्रवेश स्थलों पर 6 ट्रांजिट बूथ स्थापित किए जाएंगे ताकि विभिन्न क्षेत्रों अथवा बाहरी राज्यों से आने वाले बच्चों को भी पोलियो ड्राॅप्स पिलाई जा सके। उन्होंने कहा कि प्रवासी बच्चों तथा झुग्गी-झोंपड़ियों में रहने वाले एवं कामगारों के बच्चों को दवा पिलाने के लिए 22 सचल टीमें गठित की गई हैं।
इस कार्य में दवा की कुल 5247 वायल प्रयोग होंगी।
केसी चमन ने कहा कि स्वास्थ्य खण्ड अर्की में 6636, स्वास्थ्य खण्ड चण्डी में 6310, स्वास्थ्य खण्ड धर्मपुर में 14987, स्वास्थ्य खण्ड नालागढ़ में 48945, स्वास्थ्य खण्ड सायरी में 3490 तथा सोलन शहर में 3836 बच्चों को पोलियो ड्राॅप्स पिलाई जाएंगी। इस कार्य के लिए विभिन्न विभागों के 1969 कर्मचारी तैनात रहेंगे।
उपायुक्त ने कहा कि ज़िला के सभी उपमण्डलाधिकारी अपने-अपने उपमण्डल में एकीकृत बाल विकास योजना, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा अन्य विभागों और स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ समन्वय स्थापित कर अभियान की सफलता सुनिश्चित बनाएंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्य में आशा कार्यकर्ता तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की विशेष भूमिका रहती है। उन्होंने स्वयं सेवी संस्थाओं विशेषकर रोटरी क्लब से इस अभियान में पूर्व की भांति महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आग्रह किया।
उन्होंने परिवहन विभाग को निर्देश दिए कि वे निगम तथा निजी बसों के चालकों को ज़िला के विभिन्न बस अड्डों तथा ट्रांजिट बूथों पर बसें रोकने के निर्देश दें ताकि पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को दवाई पिलाई जा सके। उन्होंने कहा कि उद्योग विभाग यह सुनिश्चित बनाएगा कि विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में स्थापित बस्तियों इत्यादि में सभी बच्चों को पोलियो ड्राॅप्स पिलाए जाएं।
उन्होंने कहा कि भारत को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा वर्ष 2014 में पोलियो मुक्त देश घोषित किया जा चुका है। फिर भी यह आवश्यक है कि सभी बच्चों को पोलियो ड्राॅप्स पिलाए जाएं ताकि भविष्य में किसी को भी पोलियो होने का खतरा न रहे। उन्होंने कहा कि जिले में प्रवासी लोगों तथा अन्य राज्यों से आए कामगारों के बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाना आवश्यक है।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.के गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि पल्स पोलियो अभियान को विभिन्न विभागों तथा स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से सदैव सफलता हासिल हुई है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के साथ-साथ देश एवं प्रदेश में समय-समय पर उप राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस आयोजित किए जाते हैं। इनका उद्देश्य पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो ड्राॅप्स पिलाना सुनिश्चित बनाना है।
बैठक में जिला पर्यटन विकास अधिकारी विवेक चैहान, जिला कार्यक्रम अधिकारी वंदना चैहान, जिला शिक्षा अधिकारी चंद्रमोहन शर्मा, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अरविंद गुप्ता, कार्यकारी जिला पंचायत अधिकारी सुभाष अत्री, खंड चिकित्सा अधिकारी अर्की डाॅ. राधा शर्मा, खंड चिकित्सा अधिकारी चण्डी कविता शर्मा, खंड चिकित्सा अधिकारी सायरी संगीता उप्पल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।